Himachal Tourist: मैदानी इलाकों में बढ़ी गर्मी, पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की जुटी भारी भीड़

Edited By Jyoti M, Updated: 31 Mar, 2025 04:07 PM

himachal tourist heat increased in the plains

जैसे-जैसे मैदानों में गर्मी बढ़ती जा रही है, हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ जुटने लगी है। वीकेंड के दौरान राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी में सैलानियों की संख्या में भारी...

हिमाचल डेस्क। जैसे-जैसे मैदानों में गर्मी बढ़ती जा रही है, हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ जुटने लगी है। वीकेंड के दौरान राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी में सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। खासकर शिमला में सैलानियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। रविवार को भी शिमला में सैलानियों का तांता लगा रहा, और रिज मैदान से लेकर मालरोड तक पूरी तरह से भीड़-भाड़ रही।

शिमला में सैलानियों का तांता

शिमला में रविवार को कार्टरोड से मालरोड को जोड़ने वाली लिफ्ट के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं। पूरे दिन रिज मैदान और मालरोड पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। शिमला आने वाले पर्यटक यहां के विभिन्न आकर्षणों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ कुफरी और नारकंडा की ओर भी रुख कर रहे हैं। शिमला में हर साल की तरह सैलानियों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, खासकर गर्मियों में जब लोग ठंडी हवाओं और प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं।

मनाली में भी पर्यटकों का सैलाब

हिमाचल के मनाली में मार्च के आखिरी वीकेंड में पर्यटकों की भारी संख्या देखने को मिली। यहां के मनाली से लाहौल तक की वादियों में पर्यटक बेतहाशा बढ़ गए हैं। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उपमहाप्रबंधक बीएस ओक्टा ने बताया कि निगम के होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी तक चल रही है, जो इस सीजन की अच्छी शुरुआत का संकेत है।

धर्मशाला और मैक्लोडगंज में भी बढ़ी सैलानियों की संख्या

धर्मशाला और मैक्लोडगंज, जो हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं, यहां भी वीकेंड के दौरान पर्यटकों की चहल कदमी में वृद्धि हुई है। धर्मशाला में निजी होटलों की ऑक्यूपेंसी करीब 60 फीसदी तक रही, वहीं पर्यटन विकास निगम के होटलों में पूरी तरह से बुकिंग रही। धर्मशाला में आने वाले पर्यटकों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात और जम्मू-कश्मीर के लोग शामिल थे। धर्मशाला में चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा हुआ, और बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में लोग शक्तिपीठों के दर्शन के लिए पहुंचे।

डलहौजी और खज्जियार में भी सैलानी जुटे

डलहौजी में रविवार को 60 फीसदी होटलों के कमरे पर्यटकों से भरे हुए थे। होटल एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह मोनू ने बताया कि इस बार पर्यटन सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि होटल पूरी तरह से पैक हो सकते हैं। इसी तरह, खज्जियार में भी पर्यटकों का भारी दबाव रहा। यहां विभिन्न राज्यों से लोग घूमने पहुंचे थे, जिससे झील मैदान भी पर्यटकों से भर गया था। खज्जियार में पर्यटन सीजन 15 अप्रैल से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले ही पर्यटकों की भारी संख्या देखी जा रही है, जो व्यापारियों के लिए अच्छे संकेत हैं। स्थानीय लोग, जिनका मुख्य व्यवसाय पर्यटन है, उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार का सीजन उन्हें अच्छा लाभ देगा।

खज्जियार में पर्यटकों की लोकप्रियता

खज्जियार में पर्यटक घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग, और पारंपरिक परिधानों में फोटो खिंचवाने का आनंद ले रहे हैं। दिल्ली, गुजरात और बिहार से पर्यटकों की संख्या इस समय अधिक देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में अन्य राज्यों से भी पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है। खज्जियार के स्थानीय लोग इस सीजन से होने वाली कमाई पर आशा लगाए हुए हैं, क्योंकि यही उनकी साल भर की कमाई का मुख्य स्रोत होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!