Edited By Kuldeep, Updated: 02 Aug, 2025 05:45 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षकों व कर्मचारियों को इस बार भी समय पर वेतन जारी नहीं हुआ है। बीते मार्च व मई माह के बाद एक बार फिर कर्मचारियों का वेतन जारी होने में देरी हो गई है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के शिक्षकों व कर्मचारियों को इस बार भी समय पर वेतन जारी नहीं हुआ है। बीते मार्च व मई माह के बाद एक बार फिर कर्मचारियों का वेतन जारी होने में देरी हो गई है। वेतन समय पर न मिलने पर कर्मचारियों में रोष पनप उठा है। उन्होंने वेतन समय पर जारी करने के लिए ठोस व्यवस्था करने की मांग की है।
शनिवार को शाम तक दिन भर वेतन के इंतजार कर्मचारी व शिक्षक करते रहे। इस बीच अधिकारियों से बात भी की गई और उन्हें बताया गया कि जल्द वेतन जारी होगा। हालांकि आमतौर वेतन महीने की 1 तारीख को जारी हो जाता है, लेकिन इस बार वेतन जारी होने में देरी के चलते इस मामले को अब कर्मचारी व शिक्षक उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाने की तैयारी कर रहे हैं। गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुमार व पूर्व महासचिव कुलदीप ठाकुर ने कहा कि समय पर वेतन जारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सोमवार तक वेतन जारी नहीं हुआ तो वेतन जारी न होने के विरोध में आवाज उठाते हुए मोर्चा खोला जाएगा।
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय को मिलने वाली ग्रांट अभी आई नहीं है जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है और बताया जा रहा है कि वेतन जारी होने में अभी कुुछ समय लग सकता है। बीते मार्च व मई माह में वेतन जारी होने में देरी के चलते शिक्षकों व कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय परिसर मेें धरना दिया था। इस बीच कर्मचारियों व शिक्षकों ने मांग की थी कि कर्मचारियों व शिक्षकों को हर माह की पहली तारीख को वेतन की अदायगी सुनिश्चित की जाए। अब एक बार फिर वेतन जारी होने में देरी हुई है।