Pong Dam का जलस्तर बढ़ा, कभी भी खाेले जा सकते हैं गेट, प्रशासन ने दिए सतर्क रहने के निर्देश

Edited By Vijay, Updated: 02 Aug, 2025 05:36 PM

pong dam water level rises spillway gates may open soon

पाेंग डैम में जलस्तर में भारी बढ़ाैतरी दर्ज की गई है। शनिवार सुबह 6 बजे तक पाेंग जलाशय का जलस्तर 1361.07 फुट तक पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तारीख (2 अगस्त 2024) को 1328.45 फुट था।

कांगड़ा: पाेंग डैम में जलस्तर में भारी बढ़ाैतरी दर्ज की गई है। शनिवार सुबह 6 बजे तक पाेंग जलाशय का जलस्तर 1361.07 फुट तक पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तारीख (2 अगस्त 2024) को 1328.45 फुट था। यानी इस साल जलस्तर 32.62 फुट अधिक है। सुबह 6 बजे तक औसतन 87,586 क्यूसिक पानी की आमद डैम में दर्ज की गई। फिलहाल डैम से पानी की निकासी केवल पाैंग पावर हाऊस की टरबाइनों के माध्यम से की जा रही है, जिसकी मात्रा 18,995 क्यूसिक निर्धारित की गई है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा बीते कुछ दिनों से ब्यास नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। यदि इसी तरह पानी की आवक जारी रही तो स्थिति को संतुलित रखने के लिए पाेंग डैम के स्पिलवे गेट खोलकर अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सकता है।
PunjabKesari

इस संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीबीएमबी की तरफ से संबंधित सिविल प्रशासन, सिंचाई, निकासी (ड्रेनेज) और बाढ़ नियंत्रण विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया गया है कि वह सभी आवश्यक एहतियाती कदम तत्काल प्रभाव से उठाएं ताकि नीचे की ओर बसे क्षेत्रों में किसी भी तरह की जनहानि या नुक्सान को रोका जा सके।

डैम के आसपास और नीचे बहाव वाले इलाकों में रहने वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में निकटतम राहत या नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। डैम प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!