Edited By Vijay, Updated: 02 Aug, 2025 06:18 PM

मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते थुनाग में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शनिवार को आपसी सहयोग और संवेदना की एक मिसाल देखने को मिली।
मंडी (ब्यूरो): मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते थुनाग में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शनिवार को आपसी सहयोग और संवेदना की एक मिसाल देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस कार्यक्रम में किन्नौर से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व वन निगम अध्यक्ष सूरत नेगी, धर्मशाला के विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 20 ग्राम पंचायतों के करीब 300 आपदा प्रभावित परिवारों को 50 लाख रुपए से अधिक की आपदा राहत राशि वितरित की।
यह आपदा राशि धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, किन्नौर और किन्नौर भाजपा के लोगों द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। जयराम ठाकुर ने किन्नौर और धर्मशालावासियों का अभिवादन करते हुए कहा कि सराज के जख्मों पर किन्नौर के लोगों द्वारा लगाए गए मरहम को हम कभी नहीं भूलेंगे। हमारा लोगों से जीने-मरने का साथ है।
जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि प्रदेश के लोगों और दानी सज्जनों को कांग्रेसियों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है। हम एक-एक पाई प्रभावित परिवारों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचाएंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि 30 जून की एक रात ने हमारे 28 साल के विकास पर पानी फेर दिया। जयराम ठाकुर ने लोगों द्वारा आपदा प्रभावितों की मदद करने के लिए आगे आने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा रास्ता खोलने के लिए हमने लोगों से अपील की तो दर्जनों लोग सामने आए और अपनी मशीनें दीं। ऐसे दानी सज्जनों की वजह से ही जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है।