Edited By Kuldeep, Updated: 15 Feb, 2025 11:03 PM
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इस बार 10 से 28 मार्च तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है। राज्यपाल की तरफ से इसका अनुमोदन करने के बाद इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की जाएगी।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इस बार 10 से 28 मार्च तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है। राज्यपाल की तरफ से इसका अनुमोदन करने के बाद इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की जाएगी।राज्य में 25 नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने तथा मौजूदा इकाइयों का विस्तार होगा, जिससे 883.36 करोड़ रुपए का संभावित निवेश होगा और 2830 लोगों को रोजगार मिलेगा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: विधानसभा का बजट सत्र 10 से 28 मार्च तक, 17 को बजट प्रस्तुत करेंगे CM सुक्खू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इस बार 10 से 28 मार्च तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है। राज्यपाल की तरफ से इसका अनुमोदन करने के बाद इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की जाएगी।
Shimla: राज्य में होगा 25 नए उद्योगों का विस्तार, 2830 को मिलेगा रोजगार
राज्य में 25 नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने तथा मौजूदा इकाइयों का विस्तार होगा, जिससे 883.36 करोड़ रुपए का संभावित निवेश होगा और 2830 लोगों को रोजगार मिलेगा।
Shimla: जानिए कितने करोड़ पर्यटकों ने की वर्ष 2024 में हिमाचल की सैर
वर्ष 2024 में 1.81 करोड़ पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश की सैर की। यह आंकड़ा वर्ष 2023 से भी अधिक रहा। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में पर्यटकों की आमद में 13.24 प्रतिशत अधिक रही। पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है।
Kangra: क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्क एंड सिस्टम में पुलिस जिला नूरपुर प्रदेश में नंबरवन
पुलिस जिला नूरपुर ने अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नैटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) में प्रदेश भर के 14 पुलिस जिलों से बेहतरीन कार्य करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Sirmour: जीएसटी के तहत 46.81 करोड़ की कर चोरी के मामलों का खुलासा
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के दो विंग जीएसटी और आबकारी में पुनर्गठित करने के बाद, दक्षिण जोन परवाणू ने 46,61,25,683 रुपए की कर चोरी का खुलासा किया है।
Una: माफिया के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी व आवाज भी उठाएंगे : मुकेश
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि न हम डरे हैं और न ही डरेंगे। हिमाचल को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। माफिया के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी व आवाज भी उठाएंगे, आंदोलन भी करेंगे, लोगों को जागृत भी करेंगे व हिमाचल की देवभूमि को सुरक्षित करेंगे।
Shimla: सुख की सरकार ने ठाना, प्रदेश में कोई भी नहीं बैठेगा सुख से : जयराम
सुख की सरकार ने ठान लिया है कि प्रदेश में कोई भी सुख से नहीं बैठेगा, इसलिए सरकार हर दिन ऐसा काम करती है कि लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाए। वर्तमान में प्रदेश के उद्योगों पर सरकार की नजर टेढ़ी हुई हैं, जिसकी वजह से सब त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं।
Chamba: सलूणी के चांदल नाले के पास मिला पाकिस्तानी पार्टी का झंडा
जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी के चांदल नाले के पास जंगल में एक पाकिस्तानी पार्टी का झंडा मिला है। पाकिस्तानी पार्टी का झंडा मिलने की जब पुलिस चौकी सलूणी को सूचना मिली तो चौकी से पुलिस दल डीएसपी रंजना शर्मा के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंचा और कानूनी कार्रवाई में जुट गया।
हिमाचल में 8 जिला भाषा अधिकारियों के तबादले
प्रदेश सरकार ने शोध सहायक और जिला भाषा अधिकारियों के तबादले किए हैं। शनिवार को जारी आदेशों के मुताबिक 8 अधिकारियों को जिला भाषा अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।
Himachal: भाजपा नेता ने डीसी ऑफिस के बाहर पैट्रोल छिड़क किया आत्मदाह का प्रयास, जानें क्या है मामला
जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑप्रेटर, फिटर व मल्टी पर्पज वर्कर भर्ती के विरोध में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जय सिंह ने डीसी कार्यालय चम्बा के बाहर पैट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया।