Kangra: क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नैटवर्क एंड सिस्टम में पुलिस जिला नूरपुर प्रदेश में नंबरवन

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Feb, 2025 10:19 PM

indora criminal tracking network number one

पुलिस जिला नूरपुर ने अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नैटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) में प्रदेश भर के 14 पुलिस जिलों से बेहतरीन कार्य करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इंदौरा/नूरपुर (अजीज/रुशांत): पुलिस जिला नूरपुर ने अपराध एवं आपराधिक ट्रैकिंग नैटवर्क प्रणाली (सीसीटीएनएस) में प्रदेश भर के 14 पुलिस जिलों से बेहतरीन कार्य करते हुए सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि यह उपलब्धि पुलिस जिला नूरपुर में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयास और वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने असाधारण व्यावसायिकता, उच्च तकनीकी दक्षता और निष्ठा का परिचय देते हुए अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त की है।

बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा उक्त विषय पर जारी सूची में 33.34 अंकों के साथ पुलिस नूरपुर जिला प्रथम, 33.17 अंकों के साथ पुलिस जिला बिलासपुर व लाहौल संयुक्त रूप से दूसरे, 32.53 अंकों के साथ किन्नौर तृतीय, 32.35 अंकों के साथ शिमला चौथे, 32.25 अंकों के साथ बद्दी 5वें, 31.95 अंकों के साथ सिरमौर छठे, 31.12 अंकों के साथ कुल्लू 7वें, 31.04 अंकों के साथ मंडी 8वें, 30.69 अंकों के साथ चम्बा 9वें, 30 अंकों के साथ सोलन 10वें, 29.51 अंकों के साथ हमीरपुर 11वें, 27.90 अंकों के साथ ऊना 12वें व 27.81 अंकों के साथ पुलिस जिला कांगड़ा अंतिम पायदान पर रहा। बता दें कि इससे पहले पुलिस जिला नूरपुर सबसे निचले 14वें पायदान पर था लेकिन इसमें आशातीत सुधार करते हुए पुलिस जिला नूरपुर प्रथम स्थान पर पहुंचने में सफल रहा है।

सीसीटीएनएस पोर्टल के प्रभावी प्रबंधन के कारण पुलिस जिला नूरपुर की रैंकिंग में सुधार आया है जिससे पुलिसिंग प्रणाली अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित हुई है। यह उपलब्धि पुलिस जिला नूरपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता, परिश्रम और तकनीकी कौशल को दर्शाती है।

पुलिस जिला नूरपुर का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी भविष्य में भी इसी समर्पण और कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करता रहेगा, जिससे पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाया जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!