Shimla: राज्य में होगा 25 नए उद्योगों का विस्तार, 2830 को मिलेगा रोजगार

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Feb, 2025 10:10 PM

shimla state industry employment

राज्य में 25 नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने तथा मौजूदा इकाइयों का विस्तार होगा, जिससे 883.36 करोड़ रुपए का संभावित निवेश होगा और 2830 लोगों को रोजगार मिलेगा।

शिमला (संतोष): राज्य में 25 नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने तथा मौजूदा इकाइयों का विस्तार होगा, जिससे 883.36 करोड़ रुपए का संभावित निवेश होगा और 2830 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह मंजूरी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को यहां राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की आयोजित 30वीं बैठक में प्रदान की गई है। बता दें कि यह बैठक काफी समय बाद हुई, जिसमें नई व विस्तार की योजनाओं के उद्यमों को मंजूरी प्रदान की गई है।

प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित नए प्रस्तावों में कैप्सूल, टैबलेट, लिक्विड आदि के विनिर्माण के लिए मैसर्ज बाऊची इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, किरपालपुर सोलन, पीयूएफ पैनल के विनिर्माण के लिए मैसर्ज जयपाली इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 2 मंझौली सोलन, कोरोगेटिड बॉक्सिज के विनिर्माण के लिए मैसर्ज रिच प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी सोलन, लिक्विड, टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्ज रिजलिन्स हैल्थकेयर भुड्ड सोलन।

मैसर्ज इंडो स्पिरिट्स नाहन सिरमौर, आईएमएफएल और देसी शराब के विनिर्माण के लिए, मैसर्ज कौमुदी टैक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड चनौर कांगड़ा, टैक्सटाइल फैब्रिक तौलिया के विनिर्माण के लिए, मैसर्ज एफिशिएंट क्रॉप कंट्रोल नालागढ़ सोलन, जिंक पाऊडर आदि के विनिर्माण के लिए, मैसर्ज एसए कंसल्टैंसी एंड प्रोजैक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड मंझौली सोलन, मलहम, टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्ज बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स लिमिटेड यूनिट-4 बद्दी सोलन, प्लास्टिक फिल्म, पीवीसी फिल्म आदि के विनिर्माण के लिए, मैसर्ज तिवारी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड मंझौली सोलन, टैबलेट, कैप्सूल आदि के विनिर्माण के लिए मैसर्ज माइक्रो फार्मा मंझौली नालागढ़, टैबलेट इंजैक्शन, ड्राई पाऊडर आदि के निर्माण के लिए अनुमोदित नए प्रस्तावों में शामिल हैं।

प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित विस्तार प्रस्तावों में ओरल सस्पैंशन, इंजैक्शन, टैबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्ज क्वालिटी फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड राजा का बाग कांगड़ा, मैसर्ज वर्धमान स्पिनिंग मिल्स बद्दी सोलन, कॉटन और ब्लैंडिड यार्न के विनिर्माण के लिए वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी सोलन की मैसर्ज ओरो स्पिनिंग मिल्स इकाई कॉटन और ब्लेंडेड यार्न के विनिर्माण के लिए मैसर्ज ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड नालागढ़ सोलन, डेकोरेटिव लेमिनेट के विनिर्माण के लिए, मैसर्ज अमेर सिल केटेक्स प्राइवेट लिमिटेड गगरेट ऊना, पॉलिएस्टर यार्न तकनीकी टैक्सटाइल आदि के विनिर्माण के लिए, मैसर्ज विनसम टैक्सटाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट-2 कौंडी सोलन, यार्न, कॉटन फ्लीस के विनिर्माण के लिए मैसर्ज एक्वा विटो लैबोरेटरीज कुंजाहल सोलन, इंजैक्शन के विनिर्माण के लिए मैसर्ज एफडीसी लिमिटेड खोल-भुड्ड सोलन, टैबलेट कैप्सूल्स इत्यादि के विनिर्माण के लिए मैसर्ज जूपिटर इंटरनैशनल लिमिटेड बद्दी सोलन, सौर सैल्स के विनिर्माण के लिए मैसर्ज मॉड्यूलस कॉस्मैटिक प्राइवेट लिमिटेड गांव गोंदपुर जयचंद ऊना, साबुन के विनिर्माण के लिए मैसर्ज बालाजी स्टोरेज बैटरीज लिमिटेड यूनिट-3 पांवटा साहिब सिरमौर, बैटरी चार्जिंग पैकिंग के विनिर्माण के लिए मैसर्ज एक्मे जैनरिक्स प्राइवेट लिमिटेड दवणी सोलन, कैप्सूल, टैबलेट, लिक्विड स्टार्च इत्यादि के विनिर्माण के लिए मैसर्ज यूरोक्रिट लैब इंटरनैशनल प्राइवेट लिमिटेड थाना सोलन, एम्पाउल्स और शीशियों इत्यादि के विनिर्माण के लिए मैसर्ज आरआरडी ऑयल्स एंड फैट्स प्राइवेट लिमिटेड गोंदपुर जयचंद ऊना, रिफाइंड खाद्य तेल, डिस्टिल्ड फैटी एसिड आदि के विनिर्माण के लिए।

बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत, ओंकार चंद शर्मा और आरडी नजीम, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, निदेशक उद्योग यूनुस, विशेष सचिव ऊर्जा अरिंदम चौधरी, सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अनिल जोशी, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!