Breaking

Una: माफिया के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी व आवाज भी उठाएंगे : मुकेश

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Feb, 2025 09:09 PM

una mafia action mukesh agnihotri

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि न हम डरे हैं और न ही डरेंगे। हिमाचल को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। माफिया के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी व आवाज भी उठाएंगे, आंदोलन भी करेंगे, लोगों को जागृत भी करेंगे व हिमाचल की देवभूमि को सुरक्षित करेंगे।

ऊना (सुरेन्द्र): डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि न हम डरे हैं और न ही डरेंगे। हिमाचल को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। माफिया के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी व आवाज भी उठाएंगे, आंदोलन भी करेंगे, लोगों को जागृत भी करेंगे व हिमाचल की देवभूमि को सुरक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि माफिया यह सोचता है कि अपने पैर फैला लेगा तो वह याद रखे कि हम समाज को एकजुट करके माफिया के पैरों को काट देंगे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर परिवार खड़ा हो जाए, हर व्यक्ति आवाज उठाए। उन्होंने कहा कि चिट्टे की सूचना देने वाले लोगों को सम्मानित करने का प्रावधान है। ऐसे लोग समाज के लिए सबसे बड़े हित चिंतक के रूप में याद किए जाएंगे, जो लोग चिट्टा बेचने वालों की सूचना देंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा बच्चे ड्रग, नशे की लत में लगे हैं, उनके परिवार जागरूक हों। ऐसे बच्चों का इलाज करवाया जाए।

आज चिट्टा ऐसा विषय नहीं है कि छुपाया जाए। उन्होंने कहा कि खुलकर माता-पिता बात करें। उन्होंने कहा कि नशा निवारण केन्द्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि हम राजनीति में रहकर समाज की सेवा के लिए हैं और यदि समाज को सुधारने में ड्रग को खत्म करने में हम योगदान न दे पाए तो यह हमारे लिए भी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है, इस पर हमें नहीं जाना है, हमें ईमानदारी के साथ काम करना है। हमें लोगों के बीच ड्रग के विरुद्ध आवाज उठानी है। देवभूमि को सुरक्षित करने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैंं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!