Edited By Kuldeep, Updated: 21 Jul, 2025 10:11 PM
हिमाचल में मानसून जमकर बरस रहा है। प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है, बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जहां प्रदेश के कई हिस्सों में मकानों के गिरने से मौतों का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भारी बारिश के चलते फिर से सड़कें...
हिमाचल डैस्क: हिमाचल में मानसून जमकर बरस रहा है। प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है, बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जहां प्रदेश के कई हिस्सों में मकानों के गिरने से मौतों का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भारी बारिश के चलते फिर से सड़कें बंद होने से यातायात, बिजली व पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। जिला किन्नौर में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को होने वाली किन्नर कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Weather update: प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश का ओरैंज अलर्ट, 470 सड़कें बंद, बिजली ठप्प
हिमाचल में मानसून जमकर बरस रहा है। प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है, बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जहां प्रदेश के कई हिस्सों में मकानों के गिरने से मौतों का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भारी बारिश के चलते फिर से सड़कें बंद होने से यातायात, बिजली व पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
Himachal: भारी बारिश के चलते किन्नर कैलाश यात्रा स्थगित, 300 श्रद्धालु रोके
जिला किन्नौर में मूसलाधार बारिश के मद्देनजर, जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को होने वाली किन्नर कैलाश यात्रा को स्थगित कर दिया है।
Shimla: मानसून सत्र में हिमाचल की आवाज को उठाएं राज्य के सांसद : सुक्खू
मानसून की वर्षा के कारण प्राकृतिक आपदा के दंश को झेल रहे हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से विशेष आपदा राहत पैकेज की उम्मीद है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश से भाजपा के सभी सातों सांसदों (4 लोकसभा व 3 राज्यसभा) से सोमवार से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में हिमाचल प्रदेश की आवाज को उठाने का आग्रह किया है।
Kangra: दो युवकों ने बहला-फुसलाकर नाबालिगा से किया दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
क्षेत्र में नाबालिगा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आराेपियों मेें से एक नाबालिग है। ऐसे में पुलिस ने एक आरोपी जो बालिग है को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट ऊना में भेज दिया है।
Sirmour: पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 फिर बंद, बहाल करना बना बड़ी चुनौती
पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नैशनल हाईवे-707 एक बार फिर उत्तरी गांव के समीप अवरुद्ध हो गया है, जिसे बहाल करना बड़ी चुनौती बन गया है। लगातार बारिश के चलते पहाड़ी से चट्टानें और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है।
Kangra: हजारों यात्रियों को लेकर ट्रेन के गुजरते ही पुल की नींव का बहुत बड़ा हिस्सा चक्की खड्ड में गिरा
बरसात के दौरान चक्की दरिया में आई भीषण बाढ़ के कारण ढांगू में जम्मू-दिल्ली को जोड़ने वाला रेलवे पुल की नींव एक बहुत बड़ा हिस्सा पानी के बहाव में चक्की दरिया में समा गया जबकि उस समय हजारों यात्रियों से भरी जम्मू से दिल्ली जा रही रेल पुल से गुजर रही थी जो कभी भी पुल के साथ चक्की दरिया में समा सकती थी।
Chamba: चमेरा डैम-lll से 22 जुलाई रात्रि 11 बजे से 23 जुलाई दोपहर 1 बजे तक छोड़ा जाएगा पानी
खड़ामुख स्थित चमेरा-lll बांध से 22 जुलाई की रात्रि 11:00 से 23 जुलाई को बाद दोपहर 1:00 बजे तक पानी का छोड़ा जाना प्रस्तावित है जो कि बांध के जलाशय में होने वाले अतिरिक्त प्रवाह पर निर्भर होगा।
Himachal: सरकार की जॉब ट्रेनी पॉलिसी पर भड़के बेरोजगार, भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम
राज्य सरकार द्वारा ग्रुप-ए, बी और सी श्रेणी में भर्ती प्रक्रिया में किए गए बदलाव पर विपक्ष दल भाजपा के साथ ही बेरोजगार और विभिन्न कर्मचारी संगठन भड़क गए हैं। आरोप है कि सरकार ने जो जॉब ट्रेनी पॉलिसी अधिसूचित की है, वह बेरोजगारों के हितों में नहीं है।
Chamba: तीसा में बादल फटने से आई बाढ़ में 5 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त, 2 मवेशी व 1 बाइक बही
उपमंडल चुराह की नेरा पंचायत के रलहेरा गांव में बादल फटने से नाले में बाढ़ आ गई। इसकी चपेट में आने से 5 गऊशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं और दो गऊएं भी बह गई हैं। इससे काफी नुक्सान हुआ है।
दुनिया की तीन सबसे कठिन दौड़ों को पूरा करने वाले पहले भारतीय, 54 की उम्र में रचा इतिहास
कसौली के राकेश कश्यप ने बैडवॉटर 135 (अमरीका), ब्राज़ील 135 और स्पार्टाथलॉन (ग्रीस) जैसे अल्ट्रामैराथन में हासिल की ऐतिहासिक सफलता। कसौली के राकेश कश्यप ने यह साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है।