धर्मशाला के तपोवन में 18 से 21 दिसम्बर तक होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, राज्य में ठंड ने तोड़ डाले सभी रिकार्ड, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Nov, 2024 10:49 PM

himachal top 10 news

हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन में होगा। सत्र के दौरान 4 बैठकें होंगी तथा इस दौरान धर्मशाला का तपोवन तपेगा क्योंकि सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन में होगा। सत्र के दौरान 4 बैठकें होंगी तथा इस दौरान धर्मशाला का तपोवन तपेगा क्योंकि सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। राज्य में ठंड ने अब सभी रिकार्ड तोड़ डाले हैं। नवम्बर माह में शीतलहर का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर से कांप उठे हैं। 2016 के बाद इस वर्ष के नवम्बर माह में सूखा छाया हुआ है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: धर्मशाला के तपोवन में 18 से 21 दिसम्बर तक होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र
हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन में होगा। सत्र के दौरान 4 बैठकें होंगी तथा इस दौरान धर्मशाला का तपोवन तपेगा क्योंकि सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है।

Weather Update: राज्य में ठंड ने तोड़ डाले सभी रिकार्ड, पहाड़ों से लेकर मैदानों में शीतलहर
राज्य में ठंड ने अब सभी रिकार्ड तोड़ डाले हैं। नवम्बर माह में शीतलहर का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि पहाड़ों से लेकर मैदान तक शीतलहर से कांप उठे हैं। 2016 के बाद इस वर्ष के नवम्बर माह में सूखा छाया हुआ है।

Sirmour: स्कूल में खेलते-खेलते बच्चे के साथ घटी यह घटना, हुई मौत
उपमंडल में एक निजी स्कूल में 12 साल के बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय राघव पुत्र सुरजीत सिंह निवासी कोलर एक निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था।

Shimla: शिक्षकों व छात्रों की हाजिरी अब सीएम डैशबोर्ड पर
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों की हाजिरी अब सीएम डैशबोर्ड से जुड़ेगी। यानि इस डैशबोर्ड पर भी इसका डिस्प्ले हो सकेगा। बुधवार को आईटी विभाग के साथ शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Shimla: उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक हुए आरोपमुक्त, CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला
हिमाचल सरकार में अतिरिक्त उद्योग निदेशक के पद पर तैनात तिलकराज शर्मा को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई कोर्ट चंडीगढ़ ने बुधवार को उन्हें आरोपमुक्त कर दिया है।

Himachal: 4 घंटे पैदल चलकर करसोग के दुर्गम क्षेत्र मांजू-मगाण पहुंचा जिला प्रशासन
जिला मंडी के उपमंडल करसोग के दुर्गम क्षेत्र का दौरा करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को तकरीबन 4 घंटे पैदल चलना पड़ा। दुर्गम पगडंडियों से होते हुए तकरीबन 15 किमी पैदल सफर तय कर दुर्गम पंचायत सरत्योला के गांव मांजू-मगाण पहुंचे जिला प्रशासन व उपमंडल प्रशासन के अधिकारियों ने बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की।

Kangra: दाे वर्ष के भीतर सड़क सुविधा से जाेड़ा जाएगा दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल : नेगी
राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के गांवों तक सड़क, पेयजल, विद्युत की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना तैयार करें, ताकि जनजातीय क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया जा सके।

Mandi: नेरचौक में आग की भेंट चढ़ी दर्जी की दुकान, व्यापार मंडल ने प्रभावित को दी फौरी राहत
मंडी जिला के अंतर्गत आते नेरचौक में बुधवार को एक दर्जी की दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान के अंदर तैयार किए गए सूट व अन्य कपड़े जलकर राख हो गए हैं। प्रभावित राकेश कुमार ने बताया कि वह मिनी मार्कीट में दर्जी की दुकान करता है।

Chamba: चौरासी शिव मंदिर में स्थापित हुए 21 किलो चांदी के वासुकी नाग
चौरासी मंदिर परिसर भरमौर के मुख्य शिव मंदिर के शिवलिंग पर लगभग 21 किलो चांदी की धातु के वासुकी नाग चिन्ह को स्थापित किया गया। भरमौर, चम्बा सहित पंजाब एवं अन्य प्रांतों के समस्त शिव भक्तों के सामाजिक योगदान से ये वासुकी नाग का चिन्ह बनवाया गया है।

Una: पुलिस केस का डर दिखाकर पंचायत सचिव से ठगी करने चला था शातिर, जानें कैसे फेल हुआ प्लान
साइबर ठगी करने वाले अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी काे अंजाम दे रहे हैं। साइबर ठग लोगों को कॉल करके उनके बेटे-बेटियों के हिरासत में होने की बात कहकर धमकाते हैं फिर उनसे ठगी कर लेते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!