Kangra: दाे वर्ष के भीतर सड़क सुविधा से जाेड़ा जाएगा दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल : नेगी

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Nov, 2024 07:00 PM

dharamshala bada bhangal road facility

राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के गांवों तक सड़क, पेयजल, विद्युत की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना तैयार करें, ताकि जनजातीय क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया जा सके।

धर्मशाला (ब्यूराे): राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के गांवों तक सड़क, पेयजल, विद्युत की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना तैयार करें, ताकि जनजातीय क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया जा सके। यह बात बुधवार काे धर्मशाला सर्किट हाऊस में राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही। पांगी तथा भरमौर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि 2 वर्ष के भीतर जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल को सड़क से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए टनल निर्माण की संभावनाएं तलाशने पर बल दिया। इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा, आवासीय आयुक्त पांगी, मुख्य अभियंता जल शक्ति, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता विद्युत विभाग तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

जीवन रेखाओं के रूप में जानी जाती हैं राज्य की सड़कें
राज्य में परिवहन के सीमित साधन हैं, जिस कारण सड़कें राज्य की जीवन रेखाओं के रूप में जानी जाती हैं। जगत सिंह नेगी जनजातीय क्षेत्र पांगी तथा भरमौर में पी.एम. ग्रामीण सड़क योजना के तहत कच्ची सड़कों को पक्का करने तथा नई सड़कों की डी.पी.आर. तैयार करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें तथा नाबार्ड के तहत भी संपर्क मार्गों के प्रपोजल तैयार कर भेजें ताकि जनजातीय क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो सकें, इसके साथ ही क्रैश बैरियर लगाने के भी निर्देश दिए गए।

कार्यों में ढिलाई बरतने पर हाेगी कार्रवाई
राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा कि वह कार्यप्रणाली में नवीन प्रौद्योगिकी को अपनाएं। सरकार द्वारा अभियंताओं की वित्तीय शक्तियों को बढ़ाया गया है और निविदा प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई है, ताकि विकास कार्यों को और गति प्रदान की जा सके। राजस्व मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कारगर कदम उठाएं तथा कार्यों में ढिलाई बरतने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पांगी में विद्युत की बेहतर सुविधाओं के लिए दिए निर्देश
राजस्व मंत्री जगत नेगी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 11 केवी विद्युत ग्रिड के तहत पांगी के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि सर्दियों में भी पांगी क्षेत्र के लोगों को विद्युत की सुविधा मिल सके, इसके साथ ही विद्युत सप्लाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

जनजातीय भवनों के बेहतर रखरखाव पर भी की चर्चा
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने धर्मशाला के दाड़ी तथा चंबा में जनजातीय भवन के बेहतर रखरखाव के लिए भी निर्देश दिए। इसके साथ ही नूरपुर में निर्माणीधीन जनजातीय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए, इसके साथ ही आबा धरती अभियान के तहत जनजातीय भवन निर्माण के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि जनजातीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!