Breaking

Chamba: चौरासी शिव मंदिर में स्थापित हुए 21 किलो चांदी के वासुकी नाग

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Nov, 2024 06:39 PM

bharmour chaurasi shiva temple 21 kg silver vasuki snake

चौरासी मंदिर परिसर भरमौर के मुख्य शिव मंदिर के शिवलिंग पर लगभग 21 किलो चांदी की धातु के वासुकी नाग चिन्ह को स्थापित किया गया। भरमौर, चम्बा सहित पंजाब एवं अन्य प्रांतों के समस्त शिव भक्तों के सामाजिक योगदान से ये वासुकी नाग का चिन्ह बनवाया गया है।

भरमौर, चम्बा, पंजाब व अन्य राज्यों के शिव भक्तों ने दिया योगदान
भरमौर (उत्तम):
चौरासी मंदिर परिसर भरमौर के मुख्य शिव मंदिर के शिवलिंग पर लगभग 21 किलो चांदी की धातु के वासुकी नाग चिन्ह को स्थापित किया गया। भरमौर, चम्बा सहित पंजाब एवं अन्य प्रांतों के समस्त शिव भक्तों के सामाजिक योगदान से ये वासुकी नाग का चिन्ह बनवाया गया है। भरमौर शनिदेव मंदिर के प्रमुख पुजारी सुमन शर्मा की अगुवाई में गत 2 दिनों से भरमौर के मुख्य शिव मंदिर के प्रांगण में पूरे मंत्रोच्चार, पूजा एवं हवन, कीर्तन इत्यादि के बाद बुधवार दोपहर के बाद विधिवत तरीके से वासुकी नाग की प्रतिमा को शिवलिंग के ऊपर स्थापित किया। इससे पहले इस शिव मंदिर के इस शिवलिंग के ऊपर तांबे की धातु से बनी वासुकी नाग की प्रतिमा थी, जिसे पूरी धार्मिक मान्यताओं एवं जरूरी धार्मिक औपचारिकताओं के बाद हटाकर, इसी मंदिर परिसर में शिवलिंग स्थापित कर चांदी धातु से शिवलिंग के ऊपर ये चिन्ह स्थापित किया गया। लाखों रुपए से बने वासुकी नाग चिन्ह में शिव भक्तों का योगदान रहा।

पिछले 3 दिनों से चली इस पूरी धार्मिक प्रक्रिया के दौरान पहले दिन 5 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद वासुकी नाग के स्नान की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। दूसरे दिन वासुकी नाग की प्रतिमा को पालकी में बिठाकर नगर परिक्रमा करवाई गई तथा तीसरे दिन हवन के उपरांत शिवलिंग के ऊपर सजाया गया। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। भरमौर व्यापार मंडल की अगुवाई में चले इस कार्यक्रम में काकू वर्मा, नरेश वीमा, देश राज शर्मा, सुमन शर्मा, कुलदीप ठाकुर, तिलक शर्मा, करण शर्मा, कालू शर्मा, रंजीत शर्मा, मोहिंदर पटियाल, सुरेश शर्मा, सुरिंदर शर्मा, हरि शरण, बाबा पंचम गिरी, कन्हैया शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मनोज ठाकुर के अतिरिक्त भरमौर के विधायक डा. जनक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!