Breaking

आपदा में CM सुक्खू का बड़ा फैसला, प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुफ्त में राशन, 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Aug, 2024 07:31 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण व्यापक तबाही मची है। इन घटनाओं के चलते बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण व्यापक तबाही मची है। इन घटनाओं के चलते बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संकट की स्थिति में राहत प्रदान करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर शेष 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की एडवाइजरी जारी की है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: आपदा के बीच सीएम सुक्खू का बड़ा फैसला, प्रभावित परिवारों को राशन के साथ ये चीजें मुफ्त देगी सरकार
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के कारण व्यापक तबाही मची है। इन घटनाओं के चलते बहुत से लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संकट की स्थिति में राहत प्रदान करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

Himachal Weather: 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर शेष 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की एडवाइजरी जारी की है।

Himachal Cloudburst: 41 लोग अभी भी लापता, 300 से अधिक जवान कर रहे तलाश
हिमाचल प्रदेश में हुई बादल फटने की घटनाओं के दौरान अब तक 41 लोग लापता चल रहे हैं, जिनका सुराग नहीं लग पाया है। आज सर्च ऑप्रेशन का 7वां दिन है। लापता लोगों की तलाश में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड के 300 से ज्यादा जवान लगे हुए हैं, वहीं स्निफर डॉग और लाइव डिटैक्टर डिवाइस की भी मदद ली जा रही है।

Himachal: सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगी सरकार, 6 माह में इतनी मैगावाट ऊर्जा का होगा दोहन
सौर ऊर्जा उत्पादन को प्रदेश सरकार बढ़ावा देगी। वहीं आगामी 6 माह में 50 मैगावाट ऊर्जा का दोहन होगा। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और अन्य परियोजनाओं पर चर्चा के लिए बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

पहाड़ी क्षेत्रों की चुनौतियों को केंद्र से उठाएंगे हिमाचल व उत्तराखंड, देहरादून में हुई नेताओं की मुलाकात
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मध्य अधोसंरचना और कनैक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

सोलन के कंडाघाट में अफीम की खेप सहित तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता
सोलन​ जिला में पु​लिस को नशे के ​खिलाफ छेड़े अ​भियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने कंडाघाट में एक नशा तस्कर को करीब 4 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त तस्कर इस खेप को लेकर बस में सवार था।

Shimla: कैसे होगी किसानों की आय दोगुनी, जब कृषि विभाग में 50 फीसदी पद खाली
हिमाचल प्रदेश में किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी, जब कृषि विभाग में एईओ (कृषि विस्तार अधिकारी) के करीब 50 फीसदी पद खाली पड़े हैं। इन पदों के खाली होने से किसानों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पा रही है। राज्य में कृषि विभाग में कृषि विस्तार अधिकारियों के करीब 978 पद सृजित हैं।

Solan: मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में 8 गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
पुलिस ने सपरून क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि राजीव कौशल निवासी सन्नी साईड ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि शाम के समय वह अपने दोस्तों नीरज वर्मा व करण शर्मा के साथ अश्वनी खड्ड घूमने गया था।

शिमला में यहां आधी रात को अर्द्धनग्न अवस्था में घूम रहे संदिग्ध, लोगों में दहशत
शिमला जिला के साथ लगती ग्राम पंचायत हलोग धामी में अज्ञात बदमाशों के रात में घूमने के कारण दहशत का माहौल बन गया है। धामी के मुख्य बाजार में लगे सीसीटीवी में आधी रात के समय 2 अज्ञात युवक अर्द्धनग्न अवस्था में बाजार के साथ लगते घर की बालकनी में घूमते हुए कैद हुए हैं।

Himachal: सांसद कंगना रनौत के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने उठाए सवाल, जानिए क्या कहा  
रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते कई क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित हुए, जिसमे कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी, ऐसे में जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तुरंत दौरा करें ताकि राहत कार्य शुरू कर लोगों में आत्मविश्वास बनाया जा सके। मगर सांसद कंगना रनौत का उनके कुछ विधायक एवं अधिकारियों की ओर से दौरा करने के लिए मना किया जाने वाला बयान निराशाजनक है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!