प्रदेश में छुट्टियों के बाद आज से खुलेंगे समर और विंटर वैकेशन स्कूल, बारिश का यैलो अलर्ट जारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 28 Jul, 2024 11:47 PM

himachal top 10 news

प्रदेश के विंटर और समर वैकेशन स्कूल आज यानी सोमवार 29 जुलाई को छुट्टियों के बाद खुलेंगे। 22 जून से समर वैकेशन स्कूलों को छुट्टियां हुई थी जबकि विंटर वेकेशन स्कूलों को एक सप्ताह की मानसून ब्रेक दी गई थी जो 22 जुलाई से शुरू हुई थी।

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के विंटर और समर वैकेशन स्कूल आज यानी सोमवार 29 जुलाई को छुट्टियों के बाद खुलेंगे। 22 जून से समर वैकेशन स्कूलों को छुट्टियां हुई थी जबकि विंटर वेकेशन स्कूलों को एक सप्ताह की मानसून ब्रेक दी गई थी जो 22 जुलाई से शुरू हुई थी। ऐसे में अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल छुट्टियों के बाद खुलेंगे। हिमाचल प्रदेश में रविवार को भी कई जगह बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। 29 जुलाई से दो अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। रविवार को भी कुछ क्षेत्रों में ही बारिश होने की संभावना है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां 

प्रदेश में छुट्टियों के बाद आज से खुलेंगे समर और विंटर वैकेशन स्कूल, बच्चों को मिलेगी यह सुविधा
प्रदेश के विंटर और समर वैकेशन स्कूल आज यानी सोमवार 29 जुलाई को छुट्टियों के बाद खुलेंगे। 22 जून से समर वैकेशन स्कूलों को छुट्टियां हुई थी जबकि विंटर वेकेशन स्कूलों को एक सप्ताह की मानसून ब्रेक दी गई थी जो 22 जुलाई से शुरू हुई थी। ऐसे में अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल छुट्टियों के बाद खुलेंगे।

Himachal Weather: 29 जुलाई से भारी बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में रविवार को भी कई जगह बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। 29 जुलाई से दो अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। रविवार को भी कुछ क्षेत्रों में ही बारिश होने की संभावना है।

मनाली-लेह नैशनल हाईवे पर 31 जुलाई तक 4 घंटे बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही : डीसी
मनाली-लेह नैशनल हाईवे पर पलचान से अटल टनल रोहतांग सड़क 31 जुलाई तक सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने आम जनता की सुरक्षा और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115 के तहत आदेश जारी किए हैं।

शिमला के पंथाघाटी में भूस्खलन के कारण दबीं 3 गाड़ियां, बरतें सावधानी
राजधानी शिमला में बारिश के कारण फिर से भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही हैं। शनिवार देर रात को शिमला में हुई बारिश से कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली हैं। इसी बीच शिमला के पंथाघाटी में भूस्खलन के कारण गाड़ियां दब गई हैं। बताया जा रहा है कि पंथाघाटी के साथ मुख्य सड़क के किनारे लोगों ने वाहनों को पार्क किया था।

Himachal News: जेल वार्डर की लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र छोटा प्रिंट होने से अभ्यर्थी परेशान
राज्य में कारागार और सुधार सेवा विभाग में वार्डर के पदों की भर्ती के लिए रविवार को आयोजित हुई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। साथ प्रश्न संख्या को लेकर देवनागरी लिपि का प्रयोग करने पर भी अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में रहे।

सैनिक अजय राणा को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, हर आंख से छलके आंसू
ग्राम पंचायत भरवाना के वार्ड भुआणा नरेलू के 26 वर्षीय सैनिक अजय राणा की बीमारी के कारण मौत हो गई। पंचायत के उपप्रधान आदर्श सूद ने बताया कि अजय 2018 में भर्ती हुए थे। मौजूदा समय में अजय 8 डोगरा रैजीमैंट जम्मू के बड़ी ब्राह्मणा में तैनात थे। पिछले एक माह के अजय पीलिया की बीमारी से जूझ रहे थे।

Mandi: करसोग-रामपुर सड़क पर अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, घर का इकलौता चिराग बुझा
रसोग-रामपुर मुख्य सड़क चजोल नाला (मंशाना) के समीप हुए एक सड़क हादसे में 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान लीलाधर पुत्र रामसरन निवासी गांव सेल, डाकघर सेरी बंगलो करसोग के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार देर रात उस समय पेश आया जब उक्त युवक कार (एचपी30-7294) में सवार होकर अपने घर से कोटलु की तरफ जा रहा था।

Chamba News: श्रीलक्ष्मी नारायण मदिंर में मिंजर अर्पित करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला शुरू  
जिला चम्बा में रविवार को प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर में मिंजर अर्पित करने के साथ 8 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का आरंभ हुआ। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मिंजर मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कुंजड़ी-मल्हार गीतों की धुनों के बीच मिंजर ध्वज फहराकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया।

Chamba News: गैस सिलैंडर फटने से राख हुआ 10 कमरों का मकान, बेघर हुआ परिवार
जिले के पांगी क्षेत्र की सेचू पंचायत में रविवार सुबह करीब सात बजे एक तीन मंजिला मकान में गैस सिलैंडर फटने से 12 लाख का नुक्सान हुआ है। इस घटना में मकान राख हो गया है। अग्निकांड में 10 कमरे जले हैं। वहीं परिवार के कुछ सदस्य आग बुझाते झुलस गए हैं। रविवार सुबह अमरजीत पुत्र भीम दास निवासी सेचू पंचायत के घर के किचन से अचानक धुआं निकलने लगा।

Una: विधायक विवेक शर्मा ने शहीद दिलावर खान के परिवार को सौंपा 5 लाख रुपए का चैक
श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के घरवासड़ा निवासी सैनिक दिलावर खान के परिवार के साथ रविवार को कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने मुलाकात की और प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई 5 लाख रुपए की राहत राशि का चैक सौंपा।

हिमाचल: पुलिस कांस्टेबल के 1226 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, महिलाओं को मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1226 पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। यह भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। कांस्टेबल पद जिला की जनसंख्या के आधार पर भरे जाएंगे, जिसमें महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!