Edited By Kuldeep, Updated: 20 Dec, 2025 07:35 PM

राज्य सरकार ने 3 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने 3 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें तृतीय बटालियन पंडोह में बतौर एएसपी तैनात 2010 बैच के एचपीएस अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा को अब एएसपी जिला चम्बा लगाया गया है। डीएसपी लीगल एजैंसी/रोड सेफ्टी सैल 2013 बैच के एचपीएस अधिकारी दुष्यंत सरपाल को एएसपी के पद के विपरीत डीएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में तैनात किया है और यहां पर तैनात वर्ष 2016 बैच के एचपीएस अधिकारी को उनके विपरीत डीएसपी पुलिस लीगल एजैंसी/रोड सेफ्टी सैल निदेशालय ट्रांसपोर्ट शिमला में स्थानांतरित किया गया है।