बजट तैयारियों को लेकर जल्द शुरू होगा विभागीय बैठकों का दौर, टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2025 11:07 PM

himachal top 10 news

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत योजना विभाग की तरफ से शीघ्र विभागीय स्तर पर बैठकों का दौर शुरू होगा।

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत योजना विभाग की तरफ से शीघ्र विभागीय स्तर पर बैठकों का दौर शुरू होगा। राज्य में दिसम्बर माह में मौसम अपने अलग ही रंग दिखाने लगा है। जहां शिमला व कुफरी की रातें ही नहीं, अपितु दिन भी गर्म है, वहीं ऊना की अपेक्षा सोलन में अधिक गर्मी पड़ रही है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: बजट तैयारियों को लेकर जल्द शुरू होगा विभागीय बैठकों का दौर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत योजना विभाग की तरफ से शीघ्र विभागीय स्तर पर बैठकों का दौर शुरू होगा।

Hamirpur: टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक
हमीरपुर स्थित प्रदेश राज्य चयन आयोग टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक आयोजित करेगा। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट कोड 25001 की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी।

Weather update: पहाड़ों में ठंड, मैदानों में कोहरे की मार, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड
राज्य में दिसम्बर माह में मौसम अपने अलग ही रंग दिखाने लगा है। जहां शिमला व कुफरी की रातें ही नहीं, अपितु दिन भी गर्म है, वहीं ऊना की अपेक्षा सोलन में अधिक गर्मी पड़ रही है।

Solan: ओवरलोड व टैक्स अदा किए बिना चल रहे 3 ट्रकों को लगाया 2.10 लाख जुर्माना
परिवहन विभाग ने ओवरलोड व एचपी टैक्स अदा किए बिना चल रहे ट्रकों पर शिकंजा कसते हुए 3 ट्रक चालकों को 2.10 लाख रुपए जुर्माना किया है।

Kangra: रैहन के केशव दत्त बने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट, क्षेत्र में खुशी की लहर
उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते प्रमुख कस्बा रैहन के केशव दत्त भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Kangra: दाड़ी में बाइक बिजली के पाेल से टकराई, युवक की मौत
पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आने वाले दाड़ी में बुधवार शाम को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल है। मृतक युवक की पहचान समीर आयु 20 वर्ष पुत्र प्रकाश निवासी दाड़ी धर्मशाला के रूप में हुई है।

Bilaspur: अमरपुर में बेकरी फैक्टरी में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपए का नुक्सान
बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के तहत अमरपुर पनौल में एक बेकरी फैक्टरी में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुक्सान हो गया।

Himachal: नितिन नबीन की ताजपोशी के बाद बढ़ी सियासी हलचल, अरुण सिंह का कमेंट हुआ वायरल
भाजपा संगठन में हाल ही में हुए अहम बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने सियासी हलकों में चर्चाओं को तेज कर दिया है।

Una: डंगोह की मेघा ठाकुर ने राेशन किया नाम, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी में हासिल की डिग्री
ऊना जिला के तहत घनारी तहसील के अंतर्गत डंगोह गांव की बेटी मेघा ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी में डिग्री हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

Shimla: वीरवार को होगी HRTC निदेशक मंडल की बैठक, कई निर्णयों पर होगा फैसला
एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक वीरवार को होगी। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होने वाले टैंपो-ट्रैवलर खरीद को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!