Edited By Kuldeep, Updated: 28 Jul, 2024 09:59 PM
राजधानी शिमला में बारिश के कारण फिर से भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही हैं। शनिवार देर रात को शिमला में हुई बारिश से कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली हैं।
शिमला (ब्यूरो): राजधानी शिमला में बारिश के कारण फिर से भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही हैं। शनिवार देर रात को शिमला में हुई बारिश से कई जगह पर भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिली हैं। इसी बीच शिमला के पंथाघाटी में भूस्खलन के कारण गाड़ियां दब गई हैं। बताया जा रहा है कि पंथाघाटी के साथ मुख्य सड़क के किनारे लोगों ने वाहनों को पार्क किया था। रात के समय हुई बारिश के कारण यहां पर भूस्लखन हुआ। इस दौरान सड़कों के किनारे खड़ी करीब 2 से 3 गाड़ियां पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। इन गाड़ियों के दबने से वाहन मालिकों को लाखों रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा है। वहीं नगर निगम शिमला ने लोगों से अपील की है कि गाड़ियां पार्क करते समय विशेष सावधानी बरतें। भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में गाड़ियों को पार्क न करें।