2050 पाठशालाएं बनेंगी मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलैंस, बद्दी में नकली मसाले बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 17 Nov, 2023 11:51 PM

himachal top 10 news

राज्य में प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की 2050 पाठशालाओं को वर्ष 2026-27 तक चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलैंस बनाया जाएगा। रैसलिंग के पूर्व विश्व चैम्पियन एवं सिरमौरी बेटे द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा एक बार फिर पिता बने...

शिमला (ब्यूरो): राज्य में प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की 2050 पाठशालाओं को वर्ष 2026-27 तक चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलैंस बनाया जाएगा। रैसलिंग के पूर्व विश्व चैम्पियन एवं सिरमौरी बेटे द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा एक बार फिर पिता बने हैं। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रुचि मसाले बनाने वाली कंपनी के नाम पर नकली मसाले तैयार करने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शास्त्री के 494 पदों के लिए होने वाली भर्ती पर रोक लगा दी गई है। करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम में एसआईटी का आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने डाॅ. राजीव बिंदल द्वारा गारंटियों पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मचारी विरोधी रहे भाजपा नेताओं को गारंटियों पर सवाल पूछने का कोई हक नहीं है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने डीजीपी प्रकरण में प्रदेश उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप पर सरकार को घेरा है। प्रदेश हाईकोर्ट ने वर्कचार्ज स्टेटस से जुड़े एक मामले में महत्वपूर्ण व्यवस्था दी है कि दैनिक भोगी कर्मियों के हित में लाई गई वही पॉलिसी लागू होगी, जिसमें कर्मियों को अधिक लाभ मिलने का प्रावधान बनाया गया है। सांप के जहर को बेअसर करने वाले वैक्सीन का सैंपल फेल गया है। पार्वती घाटी के ब्लारगा में संदिग्ध परिस्थियों में मृत मिले युवक-युवती की पहचान रशियन निवासी के रूप में की गई है। चम्बा जिला के बनीखेत में हाई टैंशन लाइन की चपेट में आने से एक लाइनमैन की मौत हो गई। सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तूंगाधार के गांव मझाखल में 6 परिवारों का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में 2050 पाठशालाएं बनेंगी मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलैंस
राज्य में प्राथमिक से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की 2050 पाठशालाओं को वर्ष 2026-27 तक चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलैंस बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग की एक समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। 

द ग्रेट खली को पुत्र रत्न की प्राप्ति, सोशल मीडिया पर वीडियो डाल सांझा की जानकारी
रैसलिंग के पूर्व विश्व चैम्पियन एवं सिरमौरी बेटे द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा एक बार फिर पिता बने हैं। ग्रेट खली की पत्नी हरमिंद्र कौर ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। पुत्र रत्न की प्राप्ति के बाद अस्पताल में नवजात बेटे को गोद में लिए ग्रेट खली ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह शुभ समाचार सांझा किया है। 

बद्दी में नकली मसाले बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, पुलिस ने मैटीरियल सीज कर दर्ज किया मामला
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रुचि मसाले बनाने वाली कंपनी के नाम पर नकली मसाले तैयार करने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। रुचि मसाले कंपनी के संचालक की शिकायत पर पुलिस ने बद्दी की एक कंपनी में दबिश दी। कंपनी से रुचि मसाले के नाम का सामान भी बरामद किया है। 

शास्त्री के 494 पदों के लिए होने वाली भर्ती अगले आदेशों तक स्थगित
प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शास्त्री के 494 पदों के लिए होने वाली भर्ती पर रोक लगा दी गई है। विभाग के निदेशक की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासनिक कारणों से विभाग ने यह निर्णय लिया है। इसके तहत शास्त्री की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक दिया गया है। 

Cryptocurrency Scam: 2 आरोपियों की हिमाचल में 6.50 करोड़ की संपत्ति जब्त
करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम में एसआईटी का आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में अब एसआईटी ने जांच के घेरे में आए 2 आरोपियों परस राम और गोविंद की हिमाचल स्थित 6.50 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। 

कर्मचारी विरोधी रहे भाजपा नेताओं को सवाल करने का अधिकार नहीं : मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने डाॅ. राजीव बिंदल द्वारा गारंटियों पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो पार्टी विचारधारा, नेता, सरकार, कर्मचारी विरोधी व ओपीएस विरोधी रही हो उन्हें गारंटियों पर सवाल पूछने का कोई हक नहीं है। भाजपा अपने समय में ओपीएस लागू नहीं कर पाई तब भाजपा नेता कहते थे कि केंद्र सरकार ने मना किया है। 

DGP प्रकरण में कहां था प्रदेश का गृह मंत्रालय, कोर्ट को क्यों करना पड़ा हस्तक्षेप : राजीव बिंदल
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि डीजीपी प्रकरण में प्रदेश उच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा लेकिन सरकार का गृह मंत्रालय क्या कर रहा था? डाॅ. बिंदल शुक्रवार को भाजपा विधायक सतपाल सत्ती के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

दैनिक भोगी कर्मियों के हित में वहीं पॉलिसी लागू होगी, जिसमें अधिक लाभ का प्रावधान : हाईकोर्ट
प्रदेश हाईकोर्ट ने वर्कचार्ज स्टेटस से जुड़े एक मामले में महत्वपूर्ण व्यवस्था दी है कि दैनिक भोगी कर्मियों के हित में लाई गई वही पॉलिसी लागू होगी, जिसमें कर्मियों को अधिक लाभ मिलने का प्रावधान बनाया गया है। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने 1 फरवरी, 1991 को दैनिक भोगी के तौर पर तैनात कर्मी को 1 अप्रैल, 2000 से वर्कचार्ज स्टेटस सभी सेवा लाभों के सहित देने के आदेश पारित कर दिए।

सीडीएल कसौली में सांप के जहर को बेअसर करने वाले वैक्सीन का सैंपल फेल
सांप के जहर को बेअसर करने वाले वैक्सीन का सैंपल फेल गया है। सीडीएल कसौली में जांच में एंटी स्नेक वेनम एंटीसिरम-नॉर्थ अफ्रीका वैक्सीन का सैंपल निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरा है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 

संदिग्ध परिस्थियों में मृत मिले युवक-युवती की हुई पहचान, कमरे से मिले तथ्यों से हुआ ये बड़ा खुलासा
पार्वती घाटी के ब्लारगा में संदिग्ध परिस्थियों में मृत मिले युवक-युवती की पहचान रशियन निवासी के रूप मे की गई है। मामले में जांच कर रही पुलिस के अनुसार इन दोनों ने आत्महत्या की है। इनके कमरे को खोलने पर पुलिस ने वहां कुछ ऐसे साक्ष्य पाए, जिससे यह लग रहा है कि इन्होंने सुसाइड किया है। 

दर्दनाक हादसा: हाई टैंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौ*त
चम्बा जिला के बनीखेत में हाई टैंशन लाइन की चपेट में आने से एक लाइनमैन की मौत हो गई। लाइनमैन की पहचान रमेश कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव भनौता जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सराज के मझाखल गांव में 20 कमरों का मकान जलकर राख, 1 करोड़ से अधिक का नुक्सान
सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तूंगाधार के गांव मझाखल में शुक्रवार सुबह 6 परिवारों का अढ़ाई मंजिला स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया है। आग लगने से 4 परिवारों के पास तन पर पहने कपड़ों के सिवाय कुछ भी नहीं बचा जबकि 2 के पास थोड़ा-बहुत सामान बच गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!