वर्ल्ड कप मैच के लिए धर्मशाला पहुंची बंगलादेश की टीम, क्रिप्टो करंसी घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 03 Oct, 2023 11:57 PM

himachal top 10 news

धौलाधार की तलहटी में बसे धर्मशाला शहर में मंगलवार से आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों का रोमांच शुरू हो गया। वहीं वर्ल्ड कप मैचों से पहले शरारती तत्वों ने धर्मशाला जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे स्प्रे पेंट से लिख...

शिमला (ब्यूरो): धौलाधार की तलहटी में बसे धर्मशाला शहर में मंगलवार से आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों का रोमांच शुरू हो गया। वहीं वर्ल्ड कप मैचों से पहले शरारती तत्वों ने धर्मशाला जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे स्प्रे पेंट से लिख दिए हैं। क्रिप्टो करंसी घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला के रिज मैदान से राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना की औपचारिक शुरूआत की। प्रदेश के 7 खंड विकास अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मुख्यमंंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार पर तीखा निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश का 10 माह के भीतर बेड़ागर्क हो गया है तथा राज्य 10 वर्ष पीछे चला गया है। देश-विदेश के श्रद्धालु अब ऑनलाइन माता श्री नयनादेवी के दर्शन और दान कर सकेंगे। स्थायी नीति की मांग कर रहे एसएमसी शिक्षकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई। एचपीसीए ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को क्रिकेट वर्ल्ड कप के धर्मशाला में होने वाले मुकाबले देखने के लिए न्यौता दिया है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे घर हिमाचल में न आपदा में आए और न ही कोई विशेष आर्थिक पैकेज दिया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

धर्मशाला पहुंची बंगलादेश की टीम, HPCA ने हिमाचली परंपरा से किया स्वागत
धौलाधार की तलहटी में बसे धर्मशाला शहर में मंगलवार से आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों का रोमांच शुरू हो गया। मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे बंगलादेश की टीम चार्टर प्लेन से गग्गल एयरपोर्ट पहुंची। यहां से टीम को लग्जरी बसों में सीधे कंडी स्थित रेडीसन ब्लू होटल लाया गया, जहां एचपीसीए पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का हिमाचली परंपरा के अनुरूप स्वागत किया।

धर्मशाला में दीवार पर लिखा खालिस्तान जिंदाबाद, पुलिस जांच में जुटी
धर्मशाला में वर्ल्ड कप मैचों से पहले शरारती तत्वों ने धर्मशाला जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे स्प्रे पेंट से लिख दिए हैं। धर्मशाला में 5 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं। इसके बावजूद भी शरारती तत्वों द्वारा देश विरोधी नारों को धर्मशाला की दीवारों में लिखने से पीछे नहीं हटे। 

क्रिप्टो करंसी घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा, इस राज्य के रहने वाले हैं मुख्य आरोपी
क्रिप्टो करंसी घोटाले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। एसआईटी जांच में सामने आया है कि जिला कांगड़ा के पालमपुर में दर्ज हुए क्रिप्टो करंसी से जुड़े मामले में 18 करोड़ से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया गया। इस प्रकरण में जो मुख्य आरोपी सामने आए हैं, वे हिमाचल के निवासी हैं। 

मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना : CM सुक्खू बोले-यह सरकार की कोई दया नहीं, बच्चों का कानूनी अधिकार
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला के रिज मैदान से राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना की औपचारिक शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल निराश्रित बच्चों एवं अन्य वंचित वर्गों की मदद के लिए कानून बनाकर उक्त योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया।

7 खंड विकास अधिकारियों का तबादला, राजस्व विभाग की 4 कैटेगरी स्टेट कैडर में शामिल
प्रदेश के 7 खंड विकास अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आदेशों के तहत शिमला के विकास खंड टुटू में बीडीओ के पद पर तैनात निशांत शर्मा को हमीरपुर जिला के नादौन में तैनात किया गया है। 

पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश का किया बेड़ागर्क, व्यवस्था का भी पीट दिया सियापा
मुख्यमंंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश का तो बेड़ागर्क किया ही, साथ में व्यवस्था का भी सियापा पीट दिया। इसी के चलते प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान अव्यवस्था का माहौल रहा। 

10 माह के भीतर हुआ बेड़ागर्क, 10 वर्ष पीछे चला गया हिमाचल
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश का 10 माह के भीतर बेड़ागर्क हो गया है तथा राज्य 10 वर्ष पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1000 संस्थान बंद करके लोगों को उपलब्ध करवाई गई सुविधा को छीना है। इसके अलावा विश्व भर में जिन कोरोना वारियर को सम्मानित किया जा रहा है, उनकी हालत आज दयनीय है। 

मां नयनादेवी के अब हाेंगे ऑनलाइन दर्शन, मंदिर न्यास ने लाॅन्च की वैबसाइट
देश-विदेश के श्रद्धालु अब ऑनलाइन माता श्री नयनादेवी के दर्शन और दान कर सकेंगे। मंगलवार को मंदिर न्यास ने अपनी वैबसाइट लांच की है। यह वैबसाइट मंदिर के अध्यक्ष इंजीनियर धर्मपाल ने तैयार की है। मंदिर न्यास की आयुक्त निधि पटेल ने यह वैबसाइट लांच की है। इस उपलक्ष्य पर मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर, मंदिर न्यास के सहायक अभियंता प्रेम शर्मा तथा मंदिर न्यास के सभी न्यासी मौजूद थे।

एसएमसी शिक्षकों से नहीं मिल पाए मुख्यमंत्री, सचिवालय के बाहर नारेबाजी
स्थायी नीति की मांग कर रहे एसएमसी शिक्षकों की मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री कार्यालय से शिक्षकों को मंगलवार को समय दिया गया था लेकिन व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री उनसे नहीं मिल पाए जबकि शिक्षक सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री से मिलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान शिक्षक पूरा दिन सचिवालय के बाहर मौजूर रहे। 

HPCA ने राज्यपाल को दिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले देखने का न्यौता
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को क्रिकेट वर्ल्ड कप के धर्मशाला में होने वाले मुकाबले देखने के लिए न्यौता दिया है। धर्मशाला स्थित अंतर्राष्ट्रीय एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 5 मुकाबले होने हैं। इसके दृष्टिगत आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल की ओर से मंगलवार को एचपीसीए के पदाधिकारी सुरेंद्र ठाकुर व अमिताभ शर्मा ने यह न्यौता राज्यपाल को दिया। 

पीएम मोदी अपने दूसरे घर हिमाचल में न तो आपदा में आए और न पैकेज दिया
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे घर हिमाचल में न आपदा में आए और न ही कोई विशेष आर्थिक पैकेज दिया है। केन्द्र ने अभी तक जो दिया है वह प्रदेश को मिलने वाली किस्तों को एडवांस में दिया है। एनडीआरएफ में प्रदेश को 200 करोड़ रुपए दिए हैं लेकिन यह भी अभी क्लीयर नहीं है कि यह प्रदेश को मिलने वाले बजट में से दिए गए हैं या अलग दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!