हिमाचल के आपदा प्रभावितों को 4500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा, शिमला पहुंचे राहुल गांधी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 01 Oct, 2023 12:15 AM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है, जिसके चलते पहाड़ियों पर हिमपात शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में मानसून की भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है, जिसके चलते पहाड़ियों पर हिमपात शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में मानसून की भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है।  हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग गठित कर दिया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिमला पहुंचे हैं। राज्य सरकार ने 3 एचएएस अधिकारियों के तबादले एवं 3 को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के 6 अधिकारी बदले हैं जबकि बिना पद के चल रहे 7 अधिकारियों को तैनाती दी है। आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए एसडीआरएफ को राज्य सरकार ने 12 करोड़ 65 लाख 45 हजार रुपए की राशि जारी की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने हिमाचल की दिल खोलकर मदद की है जबकि कांग्रेस कर राजनीति कर रही है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के धर्मशाला में होने वाले मुकाबले देखने के लिए न्यौता दिया है। शिमला में राज्य सचिवालय में अधीक्षक पद पर तैनात एवं पूर्व सैनिक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने बिलासपुर जिला के भराड़ी में उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को 380 ग्राम चरस की खेप के साथ दबोचा है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

सरचू से दारचा तक 1 फुट से अधिक हिमपात, मनाली-लेह मार्ग बंद
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है, जिसके चलते पहाड़ियों पर हिमपात शुरू हो गया है। लाहौल-स्पीति में हिमपात के चलते मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। इस मार्ग पर सरचू से दारचा तक के बीच एक फुट से अधिक तो रोहतांग में आधा फुट ताजा बर्फबारी हुई है। स्पीति में 5 इंच और शिंकुला में 1 फुट हिमपात हुआ, इससे निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।

हिमाचल में आपदा प्रभावितों को 4500 करोड़ के विशेष राहत पैकेज की घोषणा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में मानसून की भारी वर्षा के कारण आई प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के लिए 4500 करोड़ रुपए के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत राहत मैनुअल के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि में 25 गुना तक की बढ़ौतरी की गई है। मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकार वार्ता करते हुए यह घोषणा की। 

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग गठित, हमीरपुर होगा मुख्यालय
हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग गठित कर दिया गया है। इसका मुख्यालय हमीरपुर में होगा, जिसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद आईएएस अधिकारी एवं हिमुडा में सीईओ डाॅ. राज कृष्ण प्रुथी को चयन आयोग के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर के पद पर तैनाती दी गई है। 

शिमला पहुंचे राहुल गांधी, छराबड़ा में बहन प्रियंका के आशियाने में करेंगे स्टे
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिमला पहुंचे हैं। वह शिमला के नजदीक छराबड़ा स्थित बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के आशियाने पर रुकेंगे। वह देर शाम शिमला पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते दिनों कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शिमला पहुंची थीं।

सरकार ने किए 3 HAS अधिकारियों के तबादले, 3 को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा
राज्य सरकार ने 3 एचएएस अधिकारियों के तबादले एवं 3 को अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। तबदील किए गए अधिकारियों में अतिरिक्त निदेशक डाॅ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर डाॅ. विक्रम महाजन को अतिरिक्त निदेशक मत्स्य बिलासपुर, संयुक्त निदेशक मत्स्य बिलासपुर महेंद्र प्रताप सिंह को सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू तथा एसडीएम करसोग कपिल तोमर को संयुक्त निदेशक डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के पद पर तबदील किया है। 

आधुनिक उपकरणों से लैस होगी SDRF, सरकार ने जारी किए 12.65 करोड़
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को आधुनिक तकनीक व उपकरणों से सुसज्जित बनाने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है और इसी कड़ी में आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए एसडीआरएफ को राज्य सरकार ने 12 करोड़ 65 लाख 45 हजार रुपए की राशि जारी की है। यह बात सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस मुख्यालय में एसडीआरएफ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। 

HPCA ने मुख्यमंत्री को दिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले देखने का न्यौता
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के धर्मशाला में होने वाले मुकाबले देखने के लिए न्यौता दिया है। इस बार धर्मशाला स्थित अंतर्राष्ट्रीय एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 5 मुकाबले होने हैं। 

केंद्र ने हिमाचल की दिल खोलकर मदद की, कांग्रेस कर रही राजनीति
केंद्र सरकार ने हिमाचल में आपदा को देखते हुए 862 करोड़ रुपए की मदद दी है और 11 हजार मकानों के निर्माणों को स्वीकृति दी है लेकिन हिमाचल सरकार ने स्वयं आपदा प्रभावितों के लिए कुछ नहीं दिया है। यह बात ऊना दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही। 

राज्य सरकार ने बदले 6 पुलिस अधिकारी, 7 अधिकारियों को दी तैनाती
राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के 6 अधिकारी बदले हैं जबकि बिना पद के चल रहे 7 अधिकारियों को तैनाती दी है। तबदील किए गए अधिकारियों में अंडर ट्रांसफर वीरेन्द्र कालिया को एसपी लोकायुक्त, एएसपी एचक्यू बबीता राणा को एएसपी सैकेंड आईआरबी सकोह, एएसपी लोकायुक्त बृजेश सूद को एएसपी छठी आईआरबी धौलाकुआं....

सचिवालय में अधीक्षक पद पर तैनात पूर्व सैनिक ने फंदा लगाकर दी जान
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राज्य सचिवालय में अधीक्षक पद पर तैनात एवं पूर्व सैनिक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। शिमला रेलवे स्टेशन व भलखू म्यूजियम के बीच में रेलवे ट्रैक से नीचे रेलिंग पर इस शख्स ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया तथा मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। 

ANTF कुल्लू की टीम ने बिलासपुर के भराड़ी में चरस के साथ दबोचा यूपी का तस्कर
एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने बिलासपुर जिला के भराड़ी में उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को 380 ग्राम चरस की खेप के साथ दबोचा है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार भराड़ी में एएनटीएफ की टीम ने नाकाबंदी की थी। टीम में सुधीर, अजमेर और संदीप राणा शामिल रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!