Himachal: शोघी और तारादेवी के बीच में विभिन्न स्थानों पर बनाई जाएगी अस्थाई चेकपोस्ट

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Dec, 2025 05:27 PM

himachal temporary checkposts will be set up in shoghi and taradevi

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि क्रिसमस और नए साल मनाने के लिए शिमला में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे और सभी पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसलिए इस दौरान शोघी और तारादेवी के बीच में विभिन्न स्थानों...

शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि क्रिसमस और नए साल मनाने के लिए शिमला में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे और सभी पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसलिए इस दौरान शोघी और तारादेवी के बीच में विभिन्न स्थानों पर अस्थाई चेकपोस्ट बनाई जाए जहाँ एम्बुलेंस की सुविधा भी रहेगी ताकि किसी भी प्रकार का हादसा होने पर लोगों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके। उन्होंने पुलिस विभाग को अस्थाई चेकपोस्ट स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज यहाँ आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि जिला में ब्लैक स्पॉट का डाटा पुराना हो चुका है इसलिए लोक निर्माण विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम, एम्बुलेंस ऑपरेटर और पुलिस विभाग सभी उपमंडल का डाटा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से साझा करें ताकि ब्लैक स्पॉट की नवीनतम सूची तैयार कर आगामी कार्य योजना तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर सबसे संवेदनशील मार्ग के ब्लैक स्पॉट की मुरम्मत करवाई जाएगी ताकि लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उपायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को उन स्कूलों से सड़क सुरक्षा के तहत आयोजित करवाई गई गतिविधियों की जानकारी लेने के निर्देश दिए, जिन स्कूलों को सड़क सुरक्षा के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाने के लिए बजट उपलब्ध करवाया गया था।

यातायात लाइट्स को दुरुस्त करवाने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने कहा कि शिमला के विभिन्न स्थानों पर लगी यातायात लाइट्स या तो बंद हैं या ख़राब है। उन्होंने सभी लाइट्स को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए ताकि यातायात सुचारु रूप से चल सके। 

सड़क के दोनों ओर पार्किंग भी सड़क दुर्घटना व टैफिक जाम का कारण

बैठक में बताया गया कि कई जगह लोग अपने वाहन सड़क के दोनों ओर या फिर ठीक से पार्क नहीं करते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। कई बार लोग सड़क के किनारे बनी पट्टी पर ही अपने वाहन को खड़ा कर देते हैं, जिससे अन्य वाहनों को चलने में रूकावट होती है और कई बार दुर्घटना भी होती है। उन्होंने लोगों से अपने वाहन चिन्हित स्थान पर सही तरीके से पार्क करने का भी आग्रह किया।

सावधानीपूर्वक वाहन चलाने का किया आग्रह

उपायुक्त ने पर्यटकों, स्थानीय लोगों खासकर युवाओं से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सड़क पर ध्यान से नियंत्रित गति में ही वाहन चलाएं और लम्बी दूरी के सफर के दौरान थोड़ी-थोड़ी देर बाद रुक कर थोड़ा आराम करें। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय दूसरे वाहन से उचित दूरी बनाये रखें और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें। 

सड़क सुरक्षा में विभिन्न एसोसिएशन भी दे सहयोग

अनुपम कश्यप ने कहा कि होटल एसोसिएशन, होम स्टे एसोसिएशन, टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन आदि भी सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ अगले सप्ताह एक बैठक का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें उनसे सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सुझाव भी लिए जायेंगे। 

राहवीर योजना के तहत मददगार नागरिक को मिलता है नकद इनाम

उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की राहवीर योजना के तहत सड़क हादसों में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार नागरिकों को सरकार द्वारा 25 हजार रुपए की नकद राशि दी जाती है। योजना के तहत विशेष रूप से उन लोगों को सम्मानित किया जाता है, जो दुर्घटना के गोल्डन ऑवर (पहले एक घंटे) के भीतर पीड़ित को अस्पताल तक पहुंचाते हैं।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग को ऐसे मददगार नागरिकों की पहचान करने के निर्देश दिए, जिन्होंने गत दिनों सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद की हो ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से भी ऐसे नागरिकों की सूचना जिला प्रशासन को देने का आग्रह किया ताकि लोगों को इस योजना की जानकारी मिल सके और लोग ऐसी घटनाएं होने पर दूसरों की मदद करने के लिए बढ़चढ़ कर आगे आएं।

अस्पतालों और पुलिस थाना के बाहर लगाए गुड समैरिटन से संबंधित जानकारी

उपायुक्त ने निर्देश दिए जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों तथा पुलिस थाना के बाहर गुड समैरिटन से संबंधित जानकारी चस्पा की जाए, जिससे लोगों को इसकी पूरी जानकारी मिले और वह हादसे में घायलों की मदद के लिए आगे आएं। इसके अतिरिक्त, सड़क हादसे में घायलों को कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सड़क हादसा होने पर वीडियो बनाने की बजाय घायलों की मदद करें ताकि समय पर मदद मिलने से किसी का जीवन बच सके। 

यह भी रहे उपस्थित

बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विश्व मोहन देव चौहान, डीएसपी अमित ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!