Edited By Jyoti M, Updated: 06 Nov, 2024 11:32 AM
चम्बा जिला के भरमौर में चल रहे सिंयुर स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हरकत में आ गई है। मामले पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभाग से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि स्कूल को 40 साल बाद अपना भवन मिलेगा।
हिमाचल डेस्क (प्रीति): चम्बा जिला के भरमौर में चल रहे सिंयुर स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हरकत में आ गई है। मामले पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभाग से रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि स्कूल को 40 साल बाद अपना भवन मिलेगा।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि चार दशकों से स्कूल के पास अपना भवन नहीं है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग से मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है और चम्बा जिला के इस स्कूल के लिए विभागीय अधिकारियों को जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार स्कूल भवन के निर्माण के लिए पूरा बजट देगी।
भरमौर के इस सरकारी स्कूल में 40 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं और इतने वर्षों में भी हजारों छात्र यहां से पढ़ाई कर चुके हैं। यहां पशुशाला और स्कूल एक ही जगह पर चल रहा है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल अब इस पूरे मामले पर विभागीय जांच होगी।
इसके बाद पता चल पाएगा कि आखिर इस स्कूल में अभी तक भवन क्यों नहीं बन पाया। हालांकि 35 साल से यहां के लोग सरकार से स्कूल भवन बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी ने उनकी इस मांग पर गौर नहीं किया। अब कांग्रेस सरकार ने छात्र हित में यहां स्कूल भवन बनाने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here