विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, HPU में शुरू होंगे नए UG-PG डिप्लोमा कोर्सिज

Edited By Vijay, Updated: 24 Aug, 2022 09:55 PM

himachal pradesh university

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में नए कोर्स शुरू होंगे। समय की मांग के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर, वोकेशनल, प्रोफैशनल कोर्सिज शुरू करने का निर्णय लिया गया है। नए कोर्सिज चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय में शुरू किए जाएंगे। डिस्टैंस एजुकेशन...

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में नए कोर्स शुरू होंगे। समय की मांग के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर, वोकेशनल, प्रोफैशनल कोर्सिज शुरू करने का निर्णय लिया गया है। नए कोर्सिज चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय में शुरू किए जाएंगे। डिस्टैंस एजुकेशन लर्नर्स के लिए भी नए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह कवायद इसी वर्ष से शुरू होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक स्तर पर वर्षीय इंटीग्रेटिड कोर्सिज रिसर्च सहित भी शुरू किए जाएंगे। विश्वविद्यालय में नए कोर्स शुरू करते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए नए कोर्सिज शुरू किए जाएंगे। इस नीति के अनुसार स्नातक स्तर के कोर्सिज रिसर्च वर्क सहित 4 वर्ष के होंगे। इसके अलावा विश्वविद्यालय में कई सर्टीफिकेट कोर्सिज के अलावा डिप्लोमा, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा कोर्सिज, इंटीग्रेटिड कोर्सिज शुरू होंगे।

पहले चरण में 2025 तक कई नए कोर्स होंगे शुरू 
प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में बीते वर्षों में चरणबद्ध तरीके से कई नए कोर्सिज व विभाग शुरू किए गए हैं। इसी के तहत विश्वविद्यालय में बीते कुछ समय 15 नए विभाग भी शुरू हुए हैं। अब आगामी समय में नई शिक्षा नीति और विद्यार्थियों व समय की मांग के अनुसार नए कोर्सिज शुरू किए जाएंगे। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है और पहले चरण में 2025 तक कई नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा शेष कोर्सिज 2030 तक शुरू कर दिए जाएंगे। इसी बीच एमटैक इन सीएसई एंड आईटी अगले सत्र से शुरू होंगे। इसके अलावा इंटीग्रेटिड कोर्सिज इन एमटैक एमबीए, अलग-अलग सब्जैक्ट्स में इंटीग्रेटिड बीएससी व एमएससी व इंटीग्रेटिड एमए भी शुरू होंगे।

स्नातक स्तर पर ये कोर्सिज होंगे शुरू
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत रिसर्च सहित बीएससी 4 वर्षीय कोर्स (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित, बॉटनी, जूलॉजी, बायोटैक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी आदि), बीएससी फूड टैक्रोलॉजी, बीटैक इन हॉस्पिटैलिटी, बीटैक प्रोग्राम्स इन स्पैशलाइज्ड इंजीनियरिंग, बीएससी इन होम साइंस, बैचलर इन पहाड़ी कलचर, बैचलर इन फॉर्मेसी, बैचलर ऑफ फिल्म मेकिंग, बैचलर ऑफ अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन एशियंट हिस्ट्री, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंडियन हैरिटेज एंड कल्चर, बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एंड डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन विद स्पैशलाइजेशन इन एनी लैंग्वेज, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन विद स्पैशलाइजेशन इन बिजनस मैनेजमैंट, बैचलर ऑफ जर्नलिजम एंड मैस कम्युनिकेशन विद स्पैशलाइजेशन इन परफॉर्मिंग आर्ट्स, बैचलर ऑफ रूरल एडमिनिस्ट्रेशन बैचलर ऑफ विजुअल कम्युनिकेशन एंड आर्ट।

सर्टीफिकेट कोर्सिज पर एक नजर
सर्टीफिकेट कोर्स इन वैदिक लिटरेचर, रिलीजियस फिलासफी ऑफ डिफरैंट रिलिजन, धर्मा इन भगवद गीता, वैल्यू एजुकेशन एग्रीबिजनैस, मैडीसिनल प्लांट्स एंड द कल्टीवेशन, मशरुम कल्टीवेशन, हर्बल मेडिसिन, एनिमल हसबेंडरी, डिजिटल आर्ट एंड ग्राफिक डिजाइन, एप्रिसिएशन ऑफ आर्ट एंड म्यूजिक, परफॉर्मिंग आर्ट्स इन मीडिया प्रैजैंटेशन साऊंड एडिटिंग एंड विजुअल एडिटिंग, वैब मीडिया प्रोडक्शन, विजुअल आर्ट्स एंड फोटो जर्नलिज्म, ऑटोकैड, कम्युनिकेशन स्किल्स, कंस्यूमर प्रोटैक्शन, बेसिक एडमिनिस्ट्रेशन, ई गवर्नैंस, गुड गवर्नैंस, गवर्नैंस एंड लीडरशिप, एथिक्स इन गवर्नैंस, पॉलिसी एंड गवर्नैंस, पब्लिक पॉलिसी एनालिसिस, मॉलेक्युलर डायग्नोस्टिक्स, हिमाचली लिटरेचर, हिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी, फूड टैस्टिंग, इंस्ट्रूमैंटेशन, प्लांट टिशु कल्चर, पाइथन, एजुकेशनल टैक्नोलॉजी, टीचिंग स्किल्स, टूरिस्ट गाइड, क्रिएटिव राइटिंग, लीगल स्टडीज, म्यूजियम स्टडीज, डिप्लोमा इन एडमिनिस्ट्रिेटिव स्किल्स आदि।

पीजी कोर्सिज पर एक नजर
एमएससी मैथेमैटिक्स अप्लाइड, एमएससी फिजिक्स अप्लाईड, एमटैक सिविल इंजीनियरिंग, एमटैक इन सीएसई एंड आईटी, एमटैक इन ईसीई, एमटैक इन इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एमए एजुकेशन, एमए फिल्म मेकिंग, हिस्ट्री एंड कल्चर, इस्लामिक हिस्ट्री एंड कल्चर, हिस्ट्री ऑफ आर्ट्स, एमए इन ह्यूमन रिसोर्स डिवैल्पमैंट, एमए इन मास कम्युनिकेशन विद मेजर एंड डिवैल्पमैंट स्टडीज इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन एंड वैब टैक्नोलॉजी आदि।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!