Edited By Jyoti M, Updated: 22 Jan, 2025 11:18 AM
चांगर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पी.डब्ल्यू.डी.) सुंदरनगर में 24 जनवरी को वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटेड कंपनी स्थित बद्दी इंटरव्यू लेगी। इंटरव्यू में पुरुष-महिला जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष तथा पुरुषों में वजन 50 किलोग्राम तथा महिला में 45...
सुंदरनगर, (सोढी): चांगर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पी.डब्ल्यू.डी.) सुंदरनगर में 24 जनवरी को वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटेड कंपनी स्थित बद्दी इंटरव्यू लेगी। इंटरव्यू में पुरुष-महिला जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष तथा पुरुषों में वजन 50 किलोग्राम तथा महिला में 45 किलोग्राम हो, भाग ले सकते हैं।
प्रधानाचार्य आदित्य रैना ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में आने वाले अभ्यर्थी अपना आई.टी.आई., दसवीं, बारहवीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना सुनिश्चित करें।