Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jan, 2025 09:31 PM
नादौन के सेरा विश्रामगृह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने के आरोपों पर कहा कि सरकार द्वारा कोई झूठे आंकड़े नहीं दिए गए हैं, बल्कि सरकार ने भारत सरकार की वैबसाइट पर आंकड़े डाल...
नादौन (जैन): नादौन के सेरा विश्रामगृह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने के आरोपों पर कहा कि सरकार द्वारा कोई झूठे आंकड़े नहीं दिए गए हैं, बल्कि सरकार ने भारत सरकार की वैबसाइट पर आंकड़े डाल दिए हैं, जोकि सही हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की वैबसाइट पर आंकड़े देखे जा सकते हैं। सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार द्वारा विद्युत सबसिडी छोड़ देने की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के आह्वान पर शांता कुमार ने जो कदम उठाया है, वह उनका इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी समर्थ हैं, इसलिए उन्हें तथा उनके अन्य लोगों को भी गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए सबसिडी छोड़ देनी चाहिए। सुक्खू ने कहा कि राज्य चयन आयोग के सुझाव पर कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है, जिसमें अब भारत सरकार की कम्प्यूटर बेस्ड कंपनी के आधार पर ही भर्तियां होंगी।