Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2025 02:57 PM

हिमाचल प्रदेश के उपमंडल नौहराधार के चौकर पंचायत स्थित बांदल गाँव में एक ऐसी त्रासदी ने दस्तक दी, जिसने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डुबो दिया है। एक भयानक अग्निकांड में न सिर्फ एक घर पूरी तरह तबाह हो गया, बल्कि उसके 65 वर्षीय मालिक की भी दर्दनाक...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के उपमंडल नौहराधार के चौकर पंचायत स्थित बांदल गाँव में एक ऐसी त्रासदी ने दस्तक दी, जिसने पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डुबो दिया है। एक भयानक अग्निकांड में न सिर्फ एक घर पूरी तरह तबाह हो गया, बल्कि उसके 65 वर्षीय मालिक की भी दर्दनाक मृत्यु हो गई।
लपटों का कहर और असहाय प्रयास
यह हृदय विदारक घटना हरी राम पुत्र मनसा राम के निवास पर हुई। अचानक उनके घर से आग की ऊंची लपटें उठने लगीं, जिसने जल्द ही पूरे ढांचे को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आस-पड़ोस के ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर तुरंत मौके पर दौड़ लगाई और अपनी जान जोखिम में डालकर आग को काबू करने की भरपूर कोशिश की। अफसोस, आग इतनी विकराल थी कि ग्रामीणों के प्रयास सफल नहीं हो पाए, और देखते ही देखते लकड़ी और मिट्टी से बना घर राख के ढेर में बदल गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में, घर के भीतर मौजूद 65 वर्षीय हरी राम (दिवंगत) की आग की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
एकाकी जीवन का दुखद अंत
चौकर पंचायत के प्रधान, शशिभूषण ने घटना की पुष्टि करते हुए अत्यंत दुःख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हरी राम गाँव से थोड़ी दूरी पर एकांत में रहते थे, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य कहीं और निवास करते हैं। यह जानकारी इस त्रासदी के दुख को और बढ़ा देती है।
प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस बल हरकत में आ गए। तहसीलदार नौहराधार, विनोद कुमार, ने बताया कि शोक संतप्त परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में ₹25,000 की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकारी नियमों के अनुसार, नष्ट हुए घर के मुआवजे की प्रक्रिया भी शीघ्र ही पूरी की जाएगी।
संगड़ाह थाना प्रभारी प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृत देह को अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच के बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा गया। हालाँकि, अधिक जल जाने के कारण राजगढ़ में विशेषज्ञता की कमी महसूस हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने शव को आगे की प्रक्रिया के लिए नाहन अस्पताल रेफर कर दिया।