Breaking

अमृतपाल को लेकर हिमाचल पुलिस अलर्ट, राज्य की सभी सीमाएं सील

Edited By Vijay, Updated: 30 Mar, 2023 05:37 PM

himachal police on alert over amritpal all borders of the state sealed

वारिस पंजाब दे के चीफ एवं खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को पकड़ने के लिए हिमाचल पुलिस एक बार फिर अलर्ट पर आ गई है। हालांकि पुलिस पहले से ही सीमाओं पर चौकसी बरते हुए है लेकिन अमृतपाल को पंजाब के होशियारपुर में छिपे होने के अंदेशे को लेकर हिमाचल पुलिस फिर...

शिमला (संतोष कुमार): वारिस पंजाब दे के चीफ एवं खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को पकड़ने के लिए हिमाचल पुलिस एक बार फिर अलर्ट पर आ गई है। हालांकि पुलिस पहले से ही सीमाओं पर चौकसी बरते हुए है लेकिन अमृतपाल को पंजाब के होशियारपुर में छिपे होने के अंदेशे को लेकर हिमाचल पुलिस फिर अलर्ट हो गई है। पंजाब से सटी सीमाओं पर पुलिस चौकस हो गई है, जिला सोलन के बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़), ऊना, कांगड़ा, सिरमौर, बाथड़ी, मरवाड़ी, संतोषगढ़, मैहतपुर, कांगड़ा आदि में वाहनों की पूरी तरह से स्कैनिंग करने के उपरांत ही उन्हें हिमाचल में प्रवेश करने दिया जा रहा है। 

हर छोटे-बड़े वाहन की हो रही जांच
बताया जा रहा है कि वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल के होशियारपुर में छिपे होने के शक के बाद इसके हिमाचल भागने का भी अंदेशा है, ऐसे में हिमाचल के बॉर्डरों को सील कर दिया गया है। हिमाचल पुलिस लगातार पंजाब पुलिस के संपर्क में है। प्रदेश में प्रवेश करने वाले हर छोटे-बड़े वाहन की जांच की जा रही है।  

मणिकर्ण हिंसा के बाद हुआ था बवाल
बता दें कि हाल ही में मणिकर्ण हिंसा के बाद भी कुछ खालिस्तानियों ने अपनी बाइक पर झंडे लगाए थे। इसको लेकर प्रदेश में खूब बवाल हुआ था। मणिकर्ण में स्थानीय लोगों ने खालिस्तानियों के इन झंडों को बाइक से उतारकर जला दिया था और इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। हिंदू संगठनों ने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर रोष प्रकट किया था, साथ ही खालिस्तान समर्थकों को ऐसा दूसरी बार नहीं करने की चेतावनी भी दी थी।

सीमाएं पूरी तरह से सील, चौकस हैं जवान : कुंडू 
डीजीपी हिमाचल प्रदेश पुलिस संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल की सीमाओं को पूरी तरह से सील किया गया है और पुलिस जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिया गया है। सीमावर्ती इलाकों से हिमाचल में प्रवेश करने वाले वाहन की पूरी तरह से जांच करने के उपरांत ही आने दिया जा रहा है। वह स्वयं इसका जायजा ले रहे है और सीमावर्ती इलाकों के पुलिस अधीक्षकों को स्वयं निगरानी करने के आदेश जारी किए गए है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!