Edited By Jyoti M, Updated: 12 Nov, 2024 12:35 PM
शिमला शहर में सर्दियों के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न रहे इसके लिए शिमला सिटी डिवीजन के तहत विभिन्न फीडरों के तहत बिजली लाइन पर मुरम्मत कार्य शुरू होंगे।
शिमला, (राजेश): शिमला शहर में सर्दियों के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न रहे इसके लिए शिमला सिटी डिवीजन के तहत विभिन्न फीडरों के तहत बिजली लाइन पर मुरम्मत कार्य शुरू होंगे। इसके लिए बोर्ड प्रबंधन की ओर से 25 नवम्बर तक शेड्यूल जारी किया गया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के तहत यह बिजली कट सुबह से शाम तक दोपहर 12 बजे, 2 बजे व 3 बजे तक रहेंगे।
4 नवम्बर को बायो कनवरशेन प्लांट फीडर के तहत सुबह 10 से 2 बजे तक दारनी का बागीचा, सलाटर हाऊस, रे प्रोजैक्ट व आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
15, 17 व 18 को यहां बिजली बाधित
15 नवम्बर को डी.ओ.ई. फीडर के तहत सुबह 10 से 5 बजे तक शिक्षा निदेशालय, राजदूत होटल, बसंल भवन, श्री निवास, मेफिल्ड, डी.पी.ई.पी. ब्लॉक, एलीमैंटरी एजुकेशन व आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 16 नवम्बर को शहर में कोई कट नहीं होगा।
17 नवम्बर को एच.आर.टी.सी. फीडर के तहत सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रामबाजार, कृष्णागली, एच.आर.टी.सी. विंटर फिल्ड, पंचायत भवन से लालपानी फीडर तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा 18 नवम्बर को शॉपिंग काम्पलैक्स व मिडल बाजार फीडर के तहत सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक डी. सी.एम., गंज बाजार, मिडल बाजार, लोअर बाजार और आस-पास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं इसी दिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक सब्जी मंडी, सुजी लाइन, कार्टरोड माहमाया, होटल परिमहल, ब्राहमण सभा व आस-पास में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
20, 22 व 25 नवम्बर को शहर के इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद
बिजली मुरम्मत कार्य के चलते 20 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आजीविका भवन, डिवीजन ऑफिस बिजली बोर्ड में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं इसी दिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कार्टरोड, कृष्णानगर, प्रैसटिज होटल, विष्णू भवन, बाबा फर्नीचर हाऊस व आस-पास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी तरह 22 नवम्बर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक वैटर्नरी अस्पताल और 1 बजे से शाम 5 बजे तक कांग्रेस भवन में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं इसी दिन सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक विष्णू मंदिर, अम्बेदकर भवन में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं 25 नवम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कृष्णानगर, सिख लाइन, सुंदर । बिल्डिंग, लवकुश चौक, वाल्मीकि मंदिर और आस- पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।