Himachal: अब HRTC बसों को पंजाब पुलिस करेगी सुरक्षा प्रदान, पंजाब पुलिस महानिदेशक ने दिया आश्वासन

Edited By Jyoti M, Updated: 21 Mar, 2025 11:10 AM

himachal now punjab police will provide security to hrtc buses

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की पंजाब में चलने वाली बसों को अब पंजाब पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी। पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा ने हिमाचल प्रदेश पुलिस को आश्वस्त किया है कि वे एचआरटीसी की बसों की सुरक्षा में पूरी मदद करेंगे। यह कदम तब...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की पंजाब में चलने वाली बसों को अब पंजाब पुलिस सुरक्षा प्रदान करेगी। पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा ने हिमाचल प्रदेश पुलिस को आश्वस्त किया है कि वे एचआरटीसी की बसों की सुरक्षा में पूरी मदद करेंगे। यह कदम तब उठाया गया है, जब पंजाब में एचआरटीसी की कुछ बसों के साथ तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई थीं।

पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा ने वीरवार को इन घटनाओं पर चर्चा करते हुए पंजाब पुलिस का सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अब एचआरटीसी बसों की सुरक्षा को प्राथमिकता देगी और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी से बचाएगी।

वहीं, पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) के अधिकारियों ने भी एचआरटीसी के साथ सहयोग का वादा किया है। पीआरटीसी, जो हिमाचल के कई रूटों पर बसों का संचालन करता है, ने आश्वस्त किया है कि वे पंजाब के विभिन्न रूटों पर एचआरटीसी को सहायता प्रदान करेंगे। दोनों निगमों के बीच परस्पर सहयोग बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

एचआरटीसी ने पीआरटीसी से विशेष रूप से पंजाब के बस अड्डों और रूटों पर सहायता की उम्मीद जताई थी, और पीआरटीसी ने इसे स्वीकार करते हुए सभी संभावित मदद देने का वादा किया।

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से होशियारपुर जाने वाली 16 रूटों को फिर से बहाल किया जाएगा। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि पहले होशियारपुर के लिए 16 रूटों में से 10 रूट बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब सभी रूटों पर बसें फिर से चलाई जाएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!