Himachal: मंडी से दिल्ली जा रही HRTC बस पर हमला, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Edited By Jyoti M, Updated: 26 Apr, 2025 02:54 PM

himachal hrtc bus coming from mandi attacked on delhi border

शुक्रवार को मंडी से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) मंडी डिपो की एक बस पर दिल्ली बॉर्डर के पास कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया।

हिमाचल डेस्क। मंडी से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) मंडी डिपो की एक बस पर दिल्ली बॉर्डर के पास कुछ शरारती तत्वों ने शुक्रवार को हमला कर दिया। इस दौरान बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यह घटना दोपहर बाद करनाल बाईपास के नजदीक हुई। जानकारी के अनुसार कुछ बाइक सवार युवकों ने पहले बस को ओवरटेक किया और उसे रुकवाया। इसके बाद उन्होंने बिना किसी कारण बस चालक और परिचालक से गाली-गलौच शुरू कर दी।

बाइक सवार युवकों का आरोप था कि बस चालक ने बस को उनकी ओर दबा दिया था। जब चालक और परिचालक ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वे और ज्यादा आक्रामक हो गए। कुछ ही देर बाद एक जीप ने बस को ओवरटेक किया और उसके आगे आकर रुक गई। गाड़ी से उतरे शरारती तत्वों ने लोहे की रॉड से बस के आगे और साइड के शीशों पर हमला कर दिया, जिससे शीशे टूट गए।

PunjabKesari

हमले में टूटे कांच का एक टुकड़ा बस चालक मधुर मोहन की आंख में भी लग गया। वह बिलासपुर का रहने वाला है और सुबह 5:15 बजे मंडी से दिल्ली के लिए बस लेकर रवाना हुआ था। यह बस दोपहर करीब 3:45 बजे दिल्ली बस स्टैंड पहुंचने वाली थी, लेकिन हमले के कारण बीच रास्ते में ही रुक गई। बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर अन्य बसों में बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

हैरानी की बात यह रही कि देर शाम तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और घटना की कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिल चुकी है। पुलिस को शिकायत सौंप दी गई है और दिल्ली स्थित एचआरटीसी कार्यालय को भी अवगत करा दिया गया है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

0/0

Punjab Kings

201/4

20.0

Kolkata Knight Riders need 202 runs to win from 20.0 overs

RR 10.05
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!