Edited By Jyoti M, Updated: 29 Dec, 2024 01:30 PM
जिला हमीरपुर के नादौन थाना के अंतर्गत एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि स्टोर में रखी कोई चीज गिरी।
हमीरपुर/कांगड़ा, (कालड़ा) : जिला हमीरपुर के नादौन थाना के अंतर्गत एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि स्टोर में रखी कोई चीज गिरी। आवाज आने पर जब सब लोग अंदर की ओर भागे तो देखा कि केला पकाने वाला मसाला ऊपर से नीचे गिर गया था। इसके बाद मसाले की गैस वहां पर फैल गई।
इसके बाद घर का मालिक दिलबाग सिंह (64) निवासी कठलानी बाहर आकर लेट गया और उसे नींद आ गई। अचानक जब तबीयत खराब होने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल लेकर गए। जहां पर डॉक्टर ने गंभीर हालत के चलते टांडा रैफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की 194 के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लग सके।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here