Himachal: पहले शराब पीने बैठे दोस्त, फिर आपस में हुई बहस, साथी पर कर दिया चाकू से वार

Edited By Jyoti M, Updated: 28 Jan, 2025 12:50 PM

himachal first friends sat down to drink alcohol

शिमला जिला की टिक्कर तहसील के अंतर्गत कटलाह पंचायत के मेलठी गांव में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब कुछ लोग बुठली बाजार के पास सड़क किनारे बैठकर शराब पी रहे थे।

हिमाचल डेस्क। शिमला जिला की टिक्कर तहसील के अंतर्गत कटलाह पंचायत के मेलठी गांव में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब कुछ लोग बुठली बाजार के पास सड़क किनारे बैठकर शराब पी रहे थे।

पीड़ित राजीव, जो करछारी गांव का निवासी है, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथियों यशवंत, बालकृष्ण शर्मा, विक्की और कुशल सम्राट के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ते-बढ़ते कुशल सम्राट ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब वह वहां से जाने लगा तो कुशल ने उसका रास्ता रोककर चाकू से पेट पर वार कर दिया।

घटना के बाद मौके पर मौजूद यशवंत, बालकृष्ण और विक्की ने बीच-बचाव कर उसको बचाया। हमले में राजीव को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है। पुलिस चौकी टिक्कर के प्रभारी एएसआई रविंद्र कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि झगड़े की असली वजह क्या थी और चाकू कहां से आया।

स्थानीय पंचायत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे झगड़ों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी कुशल सम्राट के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!