Himachal Cloudburst : बारिश ने मचाई तबाही, दो जिलों में छुट्टियों का ऐलान, बस स्टैंड भी तबाह

Edited By Rahul Singh, Updated: 01 Aug, 2024 01:30 PM

himachal cloudburst rain wreaks havoc holidays declared in two districts

हिमाचल प्रदेश में हालिया बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। आनी के निरमंड क्षेत्र, कुल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़, और चंबा जिले में बादल फटने के कारण कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

शिमला : हिमाचल प्रदेश में हालिया बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। आनी के निरमंड क्षेत्र, कुल्लू के मलाणा, मंडी जिले के थलटूखोड़, और चंबा जिले में बादल फटने के कारण कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विभिन्न स्थानों पर करीब 50 लोग लापता हैं और चार शव बरामद किए गए हैं। मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। इन घटनाओं के कारण मंडी जिले के पधर क्षेत्र के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं, जबकि कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त के लिए बंद कर दिए गए हैं।

मंडी के थलटूखोड़ में आधी रात बादल फटने की घटना ने गंभीर नुकसान पहुंचाया है। कई मकान ढह गए हैं और सड़क संपर्क भी ठप हो गया है। थलटूखोड़ पंचायत प्रधान कली राम ने बताया कि तेरंग और राजबन गांव में बादल फटने से तीन घर बह गए हैं। अब तक आठ लोग लापता हैं, दो शव बरामद हुए हैं, और एक व्यक्ति घायल है। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है और एनडीआरएफ से मदद मांगी है। डीसी अपूर्व देवगन और रेस्क्यू टीमें प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुकी हैं, लेकिन टूटी सड़कों के कारण राहत कार्यों में कठिनाई आ रही है।

PunjabKesari

सीएम ने की अमित शाह से बात

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से रवाना हुए हैं। उन्होंने कहा कि 50 लोग लापता हैं और एनडीआरएफ की दो टीमें भी भेजी गई हैं। सीएम ने लोगों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है और एयरफोर्स को भी तैयार रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और उनसे एनडीआरएफ की दो अतिरिक्त टीमें भेजने का अनुरोध किया है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी स्थिति पर चर्चा की गई है और केंद्र से आपदा में मदद का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें- Chamba: राजनगर में भारी बारिश से नाले में आई बाढ़, आधा दर्जन गाड़ियां मलबे की चपेट में आईं

समेज खड्ड के पास बादल फटा, 36 लोग लापता

शिमला-कुल्लू सीमा पर बादल फटने से भी नुकसान हुआ है। निरमंड ब्लॉक के झाकड़ी में समेज खड्ड के पास गुरुवार सुबह बादल फटा, जिससे 36 लोग लापता हो गए हैं। अब तक दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और दो शव बरामद किए गए हैं। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने राहत कार्यों की शुरुआत की है और एसडीआरएफ की टीम, पुलिस और रेस्क्यू दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सड़कें बंद होने के कारण रेस्क्यू टीम को पैदल ही घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश करनी पड़ रही है। आईटीबीपी और स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी को भी रेस्क्यू कार्य में शामिल किया गया है।

PunjabKesari

कुल्लू जिले के मलाणा नाले में बादल फटने से मलाणा वन और मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को गंभीर नुकसान हुआ है। पार्वती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। नदी तट पर स्थित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। व्यास और तीर्थन नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है, और लोगों को नदी-नालों से दूर रहने के लिए कहा गया है।

बागीपुल में बस स्टैंड भी बह गया

कुल्लू जिले के निरमंड क्षेत्र के बागीपुल में 8-10 मकान, पटवार खाना, होटल और दुकानें बह गई हैं। यहां सात से 10 लोग लापता हैं, जिसमें एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। तहसीलदार और रेस्क्यू टीमें मौके पर हैं और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। निरमंड में कई पुल बह गए हैं और अधिकांश सड़कें बंद हैं। बागीपुल में बस स्टैंड भी बह गया है और 15 गाड़ियां पानी में बह गई हैं।

PunjabKesari

चंबा में आठ गाड़ियां मलबे में दबीं

चंबा जिले के राजनगर क्षेत्र में मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बारिश के कारण भरमौर-पठानकोट हाईवे और दो दर्जन अन्य मार्ग पूरी तरह से ठप हो गए हैं। राजनगर में नाले में आई बाढ़ से आठ गाड़ियां मलबे में दब गई हैं और कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है।

भारी बारिश के चलते ऐतिहासिक भलेई माता मंदिर को जाने वाले रास्ते पर भी भूस्खलन हुआ है, जिससे मार्ग की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। सूचना मिलते ही हाईवे प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग के कर्मी तुरंत सक्रिय हो गए हैं और मार्गों को जल्द से जल्द बहाल करने में जुटे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं और स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!