Edited By Jyoti M, Updated: 02 Jan, 2026 03:39 PM

उपमंडल बड़सर के अंतर्गत गलोड़ क्षेत्र की एक 26 वर्षीय महिला की जहर खाने के कारण मृत्यु होने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान शिल्पा के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत...
बड़सर, (सुभाष): उपमंडल बड़सर के अंतर्गत गलोड़ क्षेत्र की एक 26 वर्षीय महिला की जहर खाने के कारण मृत्यु होने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान शिल्पा के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिल्पा को 31 दिसंबर 2025 को गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल लाया गया था। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत एम्स बिलासपुर रेफर किया गया। यहाँ जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए 1 जनवरी 2026 को उसने अंतिम सांस ली।
नए साल के पहले ही दिन हुई इस मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस को बयान दर्ज करवाया जिसमें घटना के बाद मृतका के पिता ने उन्होंने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने शिल्पा के पति, ससुर और सास के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ठाकुर बलवीर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की और अधिक स्पष्टता हो पाएगी। फिलहाल मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।