Edited By Vijay, Updated: 28 Oct, 2025 09:00 PM

कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने तलोगी के पास नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज की बस में सफर कर रहे हरियाणा के एक युवक को 61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्लू (संजीव): कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अपने अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने तलोगी के पास नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज की बस में सफर कर रहे हरियाणा के एक युवक को 61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तलोगी के पास नाका लगाया हुआ था और आने-जाने वाले वाहनों की सघनता से जांच कर रही थी। इसी दौरान जांच के लिए पंजाब रोडवेज की एक बस को रोका गया। जब पुलिस टीम ने बस में बैठे यात्रियों की तलाशी लेनी शुरू की तो एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया।
उसकी संदिग्ध हरकतों पर शक होने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 61 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल कुमार (23) पुत्र फकीर चन्द, निवासी ऐलनाबाद, वाल्मीकि चौक वार्ड-2, जिला सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह चिट्टे की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है।