Edited By Kuldeep, Updated: 18 May, 2025 09:09 PM

भोटा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने और महिलाओं के प्रति क्रूरता का एक मामला सामने आया है। एक 35 वर्षीय युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार करने के साथ मारपीट की।
हमीरपुर (अजय): भोटा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने और महिलाओं के प्रति क्रूरता का एक मामला सामने आया है। एक 35 वर्षीय युवक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार करने के साथ मारपीट की। घायल महिला सारी रात सुनसान जंगल में सहायता के लिए पुकारती रही, परन्तु उसके चीखने की आवाजें जंगल तक ही सिमित रहीं।
घायलावस्था में रात करीब डेढ़ बजे वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर भोटा कस्बे में पहुंची और पुलिस को सारी घटना बताई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी भगत सिंह ठाकुर के ध्यान में जब यह मामला आया तो उन्होंने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश जारी किए और आरोपी को कुछ ही घंटे में वारदात वाले जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह शनिवार को अपनी रिश्तेदारी से रात करीब 10 बजे भोटा बस अड्डे पर पहुंची। इस दौरान वह गंतव्य पहुंचने के लिए टैक्सी हायर करने बारे टैक्सी चालकों से बातचीत करने लगी। इसी दौरान एक युवक उसके पास आया और उसने बताया कि उसके पास स्कूटी है और वह जाहू की तरफ जा रहा है। उसने कहा कि वह महिला को उसके घर छोड़ देगा।
इस पर शिकायतकर्त्ता महिला स्कूटी पर बैठ गई। इसके उपरांत स्कूटी सवार उसे स्कूटी पर बिठाकर जंगल में ले गया, जहां उसने उसके साथ मारपीट की और बलात्कार किया। आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।