Hamirpur: बरसात से सड़कों की हालत खराब, लोग परेशान, दे रहे दुर्घटनाओं को न्यौता

Edited By Jyoti M, Updated: 10 Jul, 2025 03:32 PM

hamirpur de toesjtand vaan de wege is slech vanwege de rege

बरसात से पी.डब्ल्यू.डी. सबडिवीजन सुजानपुर को करीब 6 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है, जिसमें सबडिवीजन सुजानपुर की कई मुख्य व संपर्क सड़कों के सरफेस, डंगों व निकासी नालियों का नामोनिशान तक नहीं रहा।

सुजानपुर, (अश्वनी): बरसात से पी.डब्ल्यू.डी. सबडिवीजन सुजानपुर को करीब 6 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है, जिसमें सबडिवीजन सुजानपुर की कई मुख्य व संपर्क सड़कों के सरफेस, डंगों व निकासी नालियों का नामोनिशान तक नहीं रहा। इसी कड़ी में सुजानपुर-नादौन वाया करोट, बड़ा मुख्य सड़क में दोसड़का बस स्टॉप से करीब 100 मीटर की दूरी पर सड़क का जो हिस्सा उखड़ गया था, उस हिस्से में वर्षा से पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा पैचवर्क करके उसकी मुरम्मत करवाई गई थी, लेकिन मूसलाधार वर्षा से सड़क में डाली तारकोल व बजरी निकलने से मुख्य सड़क का वह हिस्सा अपनी पहली वाली स्थिति में आ गया है। 

इसी तरह से सुजानपुर शहर के सिद्धू चौक में डाली तारकोल व बजरी निकलने से वहां बड़ा गड्ढा पड़ने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। गड्ढे के कारण सड़क में बिखरी बजरी हर समय दुर्घटना को न्यौता दे रही है। सिद्धू चौक से पालमपुर, हमीरपुर, नादौन, संधोल व बस अड्डा सुजानपुर के लिए बसों का रूटीन में आवागमन होता है।

वर्षा की स्थिति में जब गड्ढा पानी से भर जाता है तो सिद्धू चौक के आसपास दुकानदारी करने वाले दुकानदारों व यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उधर इस बारे लोक निर्माण विभाग सुजानपुर के एस.डी.ओ. विजय धीमान ने बताया कि बरसात से सबडिवीजन सुजानपुर को करीब 6 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। मौसम साफ होने के बाद सबडिवीजन सुजानपुर के सभी मुख्य व संपर्क सड़क मार्गों की मुरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!