Mandi: 11 को पूरी करेंगे 7 गारंटियां, प्रदेश को लुटने नहीं दूंगा : सुक्खू

Edited By Kuldeep, Updated: 03 Dec, 2024 09:04 PM

gohar chief minister guarantees

वर्तमान कांग्रेस सरकार 11 दिसम्बर को 7 गारंटियां पूरी करने जा रही है। प्रदेश सरकार आने वाले समय में और योजनाएं ला रही है।

गोहर (मंडी) (ख्यालीराम): वर्तमान कांग्रेस सरकार 11 दिसम्बर को 7 गारंटियां पूरी करने जा रही है। प्रदेश सरकार आने वाले समय में और योजनाएं ला रही है। यह बात मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही। सीएम मंगलवार को मंडी जिले की सिराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद आम आदमी की सेवा करना है और मेरे मंत्रिमंडल के सभी सदस्य इस दिशा में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि आम जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा ‘जब पुलिस भर्ती के पेपर लीक हुए और अधीनस्थ चयन आयोग हमीरपुर में पेपर नीलाम हो रहे थे, तब जयराम ठाकुर कहां थे।
मैं अपनी आंखों के सामने युवाओं के भविष्य के साथ धोखा होते हुए नहीं देख सकता, इसलिए हमने अधीनस्थ चयन आयोग को भंग कर दिया।’उन्होंने कहा कि पहले सरकार बदलने के साथ ही पुराने काम रोक दिए जाते थे लेकिन हमने भाजपा के इस रिवाज को बंद किया और 28 करोड़ रुपए बगलामुखी रोप-वे के लिए प्राथमिकता पर आबंटित किए।

जब तक नई नियुक्तियां नहीं, नए संस्थान नहीं खोलेंगे
सुक्खू ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले 900 संस्थान खोल दिए लेकिन बिना स्टाफ तथा समुचित बजट के संस्थान खोलना जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया कि जब तक अध्यापक भर्ती नहीं होते, जब तक डाक्टर भर्ती नहीं होते, तब तक नए संस्थान नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में सिराज में बड़े भवन बने लेकिन उनमें स्टाफ तक नियुक्त नहीं हुआ। भवन लोगों के काम आए तभी उसका फायदा है।

भाजपा नेता बोलें कि वे ओपीएस देंगे
सीएम ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पैंशन स्कीम बहाल की। उन्होंने कहा कि आज भाजपा का एक भी नेता कह दे कि वह ओपीएस देंगे। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने ओपीएस बंद कर दी। वर्तमान राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों एवं पैंशनर्ज को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी किया तथा पुलिस की डाईट मनी बढ़ाकर एक हजार रुपए की।

नेरचौक अस्पताल में एमआरआई तक नहीं लगा पाए जयराम
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले के नेरचौक अस्पताल में एक एमआरआई तक की मशीन नहीं लगा पाए और पूरे प्रदेश के अस्पतालों को रैफरल अस्पताल बना दिया। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश का खजाना लुटा दिया लेकिन हम प्रदेश के संसाधनों को लुटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 हजार अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए वर्तमान राज्य सरकार ने कानून बनाया। प्रदेश में विधवा महिलाओं के 23 हजार बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करने के लिए मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना आरंभ की है। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के हितों की बात करने की बजाए भाजपा ने शौचालय कर और समोसे जैसे मामलों पर राजनीति करना शुरू की है। पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने रोप-वे के रूप में एक बड़ा तोहफा मंडी जिले को देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

टैम्पो ट्रैवलर भी चलाएगा एचआरटीसी : अग्निहोत्री
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रोप-वे को हिमाचल प्रदेश में लाना एक बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन आज भारत में हिमाचल प्रदेश रोप-वे की दुनिया में बहुत आगे निकलने वाला है। शिमला में बनने वाला रोप-वे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रोप-वे 1750 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। रोहतांग, बिजली महादेव, बाबा बालकनाथ तथा चिंतपूर्णी में रोप-वे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरी धर्मपत्नी सिम्मी अग्निहोत्री की बगलामुखी मंदिर में अपार श्रद्धा थी और मैं कई बार उनके साथ यहां आया लेकिन अब रोप-वे बनने से यहां आना सुविधाजनक हो गया है।

उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी टैम्पो ट्रैवलर भी चलाएगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में पैंशन और सैलरी न मिलने के जयराम ठाकुर झूठे दावे कर रहे हैं, जबकि सत्य यह है कि सभी सरकारी कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर एचआरटीसी का एक भी कर्मचारी बता दें, जिसे सैलरी व पैंशन न मिली हो।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!