Edited By Kuldeep, Updated: 14 Oct, 2024 04:49 PM
घुमारवीं में 2 टैक्सी चालकों में मारपीट का मामला सामने आया है। अभिषेक शर्मा निवासी नसवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि टैक्सी यूनियन के प्रधान और एक अन्य व्यक्ति ने उसकी टैक्सी को रोककर मारपीट की।
घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं में 2 टैक्सी चालकों में मारपीट का मामला सामने आया है। अभिषेक शर्मा निवासी नसवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि टैक्सी यूनियन के प्रधान और एक अन्य व्यक्ति ने उसकी टैक्सी को रोककर मारपीट की। उधर, विनोद कुमार निवासी मरोहल ने अभिषेक शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने उनकी टैक्सी के सामने अपनी गाड़ी पार्क की और मारपीट की। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मुकद्दमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।