Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2024 05:17 PM
घुमारवीं थाना पुलिस ने गस्त के दौरान मसौर मोड़ के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 401 ग्राम चरस बरामद की है।
घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मसौर मोड़ के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 401 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान सुभम डटवालिया (21 वर्ष) पुत्र विकाश कुमार निवासी गांव खलौत डाकघर सठवीं तहसील बड़सर जिला हमीरपुर और तारा देवी (31 वर्ष) पत्नी चमन लाल निवासी गांव छलाल डाकघर डुंखरा तहसील मणिकरण, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।