Edited By Vijay, Updated: 21 Sep, 2023 09:10 PM

परौर के नजदीक आरठ झिकली (लाहला) में इन दिनों गणेशोत्सव के चलते माहौल भक्तिमय बना हुआ है। यहां 19 सितम्बर को गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। रोजाना सुबह-शाम भक्तजन पंडाल में उपस्थित होकर गणपति बप्पा की आरती करते हैं तथा भजन-कीर्तन किया जाता है।
परौर (ब्यूरो): परौर के नजदीक आरठ झिकली (लाहला) में इन दिनों गणेशोत्सव के चलते माहौल भक्तिमय बना हुआ है। यहां 19 सितम्बर को गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। रोजाना सुबह-शाम भक्तजन पंडाल में उपस्थित होकर गणपति बप्पा की आरती करते हैं तथा भजन-कीर्तन किया जाता है। गणेश उत्सव की संध्याओं में पालमपुर व आसपास के क्षेत्रों सहित बेटियां फाऊंडेशन के सदस्य भी भाग ले रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्य संजीव ठाकुर, शैल ठाकुर, उर्मिल जग्गी, कुक्कू राणा, सन्नी राणा, अंकित रकवाल व हार्दिक रकवाल का कहना है कि 28 सितम्बर को न्यूगल खड्ड में पूरे विधि-विधान से गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here