Bilaspur:10 मई को लगेंगी लोक अदालत,लंबित मामलों का होगा निपटारा

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 04:14 PM

lok adalat will be held on may 10 pending cases will be settled

जिले की भिन्न अदालतों में 10 मई को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

बिलासपुर (बंशीधरवि): जिले की भिन्न अदालतों में 10 मई को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर के सचिव प्रतीक गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर, घुमारवीं तथा झंडूता न्यायालय परिसरों में एक साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में बैंक से संबंधित मुकद्दमे, आपसी विवाद से जुड़े मामले, बिजली व पानी के बिल, वैवाहिक एवं पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना दावे, चैक बाऊंस के मामले, सेवा संबंधी विवाद और अन्य दीवानी मामले शामिल होंगे।

ऐसे मामले जो न्यायालय में लंबित हैं या न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने योग्य हैं और जिनमें आपसी समझौते की संभावना है, वे सभी लोक अदालत में निपटाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मोटर व्हीकल चालान के मामलों को ऑनलाइन माध्यम से लोक अदालत से पहले भी निपटाया जा सकता है। यह सुविधा न्यायालय से प्राप्त चालान की विवरण संख्या से उपलब्ध है। यदि कोई व्यक्ति लोक अदालत में अपने लंबित मामले का निपटारा करवाना चाहता है तो वह संबंधित न्यायालय में आवेदन कर सकता है या जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर से संपर्क कर सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

49/0

5.1

Mumbai Indians are 49 for 0 with 14.5 overs left

RR 9.61
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!