Edited By Kuldeep, Updated: 03 May, 2025 09:38 PM

किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों की फिर से बायोमीट्रिक वैरीफिकेशन होगी। केंद्र ने इससे संबंधित आदेश राज्यों को दिए हैं।
शिमला (भूपिन्द्र): किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों की फिर से बायोमीट्रिक वैरीफिकेशन होगी। केंद्र ने इससे संबंधित आदेश राज्यों को दिए हैं। इसके अलावा केंद्र किसान सम्मान निधि को 6 हजार से बढ़कर 8 हजार रुपए करने जा रहा है। इससे हिमाचल के 9 लाख किसानों को भी लाभ होगा। केंद्र ने राज्यों को निधि को बढ़ाने को लेकर संकेत दिए हैं। केंद्रीय मंत्रालय ने सभी राज्यों के कृषि सचिवों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में हिमाचल से कृषि सचिव सी. पाल रासु ने भाग लिया। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने हिमाचल के किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों की सूची की बायोमीट्रिक वैरीफिकेशन करने के आदेश दिए। साथ ही इन किसानों की आर्थिक स्थिति के आधार पर योजना से जोड़ने को कहा है।
बैठक में बताया गया कि केंद्र को पता चला है कि कई बड़े किसान भी इस सम्मान निधि को ले रहे हैं। साथ ही कई जगह किसान की जगह किसी अन्य के खाते में यह राशि जा रही है। इसे देखते हुए केंद्र ने याेजना में बदलाव किए हैं। इसके तहत अब आसानी से किसानों के खाते में निधि नहीं जाएगी। आवेदन करने के बाद पहले किसानों की बायोमीट्रिक वैरीफिकेशन होगी। केंद्र के आदेशों के बाद हिमाचल में कृषि सचिव ने जिला, ब्लॉक लेवल पर अधिकारियों को वैरीफिकेशन का कार्य जल्द पूरा करने को कहा है। साथ ही पूरी वैरीफिकेशन के बाद ही किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की यह राशि भेजी जाएगी।