Hamirpur: 16 केंद्रों पर होगी तकनीकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा

Edited By Kuldeep, Updated: 03 May, 2025 09:19 PM

hamirpur technical university entrance exam

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का कॉमन एंट्रैंस टैस्ट 10 व 11 मई को होगा। तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के 15 स्थानों और 1 परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया है।

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का कॉमन एंट्रैंस टैस्ट 10 व 11 मई को होगा। तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के 15 स्थानों और 1 परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया है। इस परीक्षा के लिए कांगड़ा जिला में 4 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जबकि मंडी जिला में 2, हमीरपुर में 2, शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, ऊना, चम्बा व कुल्लू जिला में 1-1 और चंडीगढ़ में भी 1 परीक्षा केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। 10 मई को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के लिए 16 और 11 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सिर्फ हमीरपुर में ही 1 परीक्षा केंद्र होगा।

इस वर्ष पहली बार तकनीकी विश्वविद्यालय व संबद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 10,517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जिसमें स्नातक विषयों में 9,782 और स्नातकोत्तर में 735 आवेदन हैं। बी.टैक. में 5,387, बी.फार्मेसी में 3,408, एमसीए में 322, एमबीए में 346, बीएचएमसीटी में 38, बी.एससी. एचएम में 50, एम.एससी. फिजिक्स में 25, एम.एससी. पर्यावरण विज्ञान में 23 और एमबीए पर्यटन में 11 आवेदन हैं।

11 मई को सुबह के सत्र में होगी एम.एससी. पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा
तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने बताया कि एचपीसीईटी-2025 की परीक्षा के लिए चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 10 जिलाें में परीक्षा केंद्र स्थापित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जल्द ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसमें प्रवेश परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 मई को सुबह के सत्र में बी.टैक. (डायरैक्ट एंट्री), बी.फार्मेसी (डायरैक्ट एंट्री) व एमएससी भौतिक विज्ञान और सायं के सत्र में एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बी एससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं 11 मई को सुबह के सत्र में एम.एससी. पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

206/4

20.0

Rajasthan Royals

66/3

7.0

Rajasthan Royals need 141 runs to win from 13.0 overs

RR 10.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!