Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2025 07:26 PM

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनैस स्टडीज शिमला के छात्रों के साथ टूअर पैकेज के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उत्साह के साथ राजस्थान घूमने की तैयारी कर रहे छात्रों की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया....
शिमला (संतोष): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बिजनैस स्टडीज शिमला के छात्रों के साथ टूअर पैकेज के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उत्साह के साथ राजस्थान घूमने की तैयारी कर रहे छात्रों की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब टूअर ऑप्रेटर एडवांस पेमैंट लेकर रफूचक्कर हो गया।
बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र जागृत निवासी गांव आंजी (चैली) ने बताया कि कॉलेज के बीसीए के छात्र राजस्थान के जयपुर और उदयपुर का शैक्षणिक भ्रमण करना चाहते थे। इसमें बीसीए के पहले, दूसरे और तीसरे सैमेस्टर के छात्र शामिल थे। इसी उद्देश्य से छात्रों ने ने लेजर होलीडे कंपनी नामक एक ट्रैवल फर्म से संपर्क किया और टूअर बुक किया।
बातचीत तय होने के बाद कंपनी के एक कर्मचारी ने छात्रों से ऑनलाइन 1.19 लाख रुपए बतौर 50 फीसदी एडवांस पेमैंट ले लिया। तय कार्यक्रम के अनुसार 9 दिसम्बर की शाम को छात्रों को शिमला से रवाना होना था। कंपनी के कर्मचारी ने वायदा किया था कि वह आईएसबीटी शिमला पहुंचकर सभी को बस में बिठाएगा और टूअर पर ले जाएगा। 9 दिसम्बर की सुबह से ही छात्र उक्त कर्मचारी को फोन करते रहे, लेकिन उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आता रहा। शाम तक जब कोई जवाब नहीं मिला और न ही कोई बस आई, तो छात्रों को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।
छात्र जागृत की शिकायत पर बालूगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की डिटेल खंगाल जा रही है और जिस मोबाइल नंबर से बात हुई थी, उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि कंपनी और उसका कर्मचारी असली हैं या फिर फर्जी पहचान बनाकर छात्रों को ठगा गया है।