Edited By Jyoti M, Updated: 12 Feb, 2025 12:45 PM
![fortuner rolled on pulachad jaladevi connecting road](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_44_305597539car-ll.jpg)
पुराने चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे से जुड़ी संपर्क सड़क पुलाचड़-जालादेवी पर गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। जानकारी के अनुसार एक फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फुट नीचे गिर गई, जिसमें स्थानीय गांव बाग डाकघर स्वाहण का जैमल सिंह (42) और...
स्वारघाट, (रोहित): पुराने चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे से जुड़ी संपर्क सड़क पुलाचड़-जालादेवी पर गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। जानकारी के अनुसार एक फॉर्च्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 फुट नीचे गिर गई, जिसमें स्थानीय गांव बाग डाकघर स्वाहण का जैमल सिंह (42) और उनकी पत्नी कांता देवी (36) बुरी तरह से घायल हो गए।
दंपति काली माता मंदिर तियुन में माथा टेकने जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। हादसे के समय छम्ब भुजान की महिलाएं जंगल से लकड़ी व घास काट रही थीं, जो हादसे की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर आईं और दंपति को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला और 108 एम्बुलैंस से दोनों घायलों को सी.एच.सी. स्वारघाट ले जाया गया, जहां पर मौके पर न तो कोई डॉक्टर था और नही फार्मासिस्ट।
इसके बाद दोनों को 108 एम्बुलैंस से एम्स बिलासपुर ले जाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। यहां पर ग्रामीणों ने पी. डब्ल्यू.डी. को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि 3 साल पहले यह डंगा गिरा था और इस स्थान पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन विभाग ने अभी तक इस सड़क की न तो रिपेयर की है और न ही इस डंगे का काम किया है।