Mandi: करसोग के जंगल में देवदाराें के पेड़ाें का 'कत्लेआम', वीडियाे वायरल हाेने के बाद हरकत में आया वन विभाग

Edited By Vijay, Updated: 29 Oct, 2025 02:31 PM

forest mafia is rampant in karsog

जिला मंडी के उपमंडल करसोग में वन तस्करों के हौंसले बुलंद हैं। करसोग की वन संपदा को दोनों हाथों से लूटने में लगे इन वन तस्करों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिस पर वन विभाग हरकत में आ गया है।

करसोग (धर्मवीर/यशपाल): जिला मंडी के उपमंडल करसोग में वन तस्करों के हौंसले बुलंद हैं। करसोग की वन संपदा को दोनों हाथों से लूटने में लगे इन वन तस्करों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिस पर वन विभाग हरकत में आ गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि करसोग का पत्थरेवी जंगल वन तस्करों के निशाने पर है। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते ही मौके पर अवैध कटान की विभागीय पुष्टि हो गई है। 

टीम मौके पर भेजी ताे हुई अवैध कटान की पुष्टि
जानकारी के अनुसार वन मंडल करसोग के पत्थरेवी जंगल में अवैध कटान का वीडियो स्थानीय युवक द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वायरल वीडियो वन मंडल अधिकारी तक पहुंचा तथा उन्होंने इसकी सत्यता जांचने के लिए टीम मौके पर भेजी। वन परिक्षेत्र अधिकारी अमिताभ भारद्वाज के नेतृत्व में टीम सड़क से तकरीबन 500 मीटर ऊपर पत्थरेवी जंगल में पहुंची। टीम ने देवदार के कटे हुए पेड़ों के ठूंठ और कुछ लकड़ी मौके से बरामद की।

देवदार के 6 हरे-भरे पेड़ों पर चलाई आरी 
घटना स्थल पर जांच करने पर पाया गया कि वन तस्करों ने जंगल में देवदार के तकरीबन 6 हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाई है। काटे गए पेड़ों से निकली अधिकतर कीमती लकड़ी तस्कर अपने साथ ले गए हैं, जबकि कुछ लकड़ी मौके पर ही पड़ी हुई है। वन विभाग की टीम ने जंगल में पड़ी हुई लकड़ी को कब्जे में लेकर करवाई शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक वन तस्करों का सुराग नहीं लग पाया है। वन विभाग की टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है, ताकि तस्करों के बारे जानकारी मिल सके। वन विभाग ने अवैध कटान को लेकर पुलिस थाना करसोग में एफआईआर दर्ज करवा दी है। 

तस्करों के खिलाफ की जाएगी कानूनी कार्रवाई : डीएफओ
मामले को लेकर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) करसोग कृष्ण भाग नेगी ने बताया कि जानकारी मिलते ही एक टीम बनाकर मौके पर भेजी गई जिनकी रिपोर्ट पर अवैध कटान की पुष्टि हुई है। वन तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। अवैध रूप से काटी गई कीमती लकड़ी की कीमत का विवरण विभागीय टीम तैयार कर रही है तथा विभाग ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवा दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!