Edited By Vijay, Updated: 11 Apr, 2025 04:48 PM

नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वन बीट सलोआ के जंगलों में वन माफिया द्वारा खैर के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है।
बिलासपुर (बंशीधर): नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली वन बीट सलोआ के जंगलों में वन माफिया द्वारा खैर के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह घटना तब उजागर हुई जब 4 अप्रैल को सलोआ वन बीट के वन रक्षक अभिषेक क्षेत्र के नियमित निरीक्षण पर गए। निरीक्षण के दौरान उन्हें जंगल में पेड़ों की कटाई के निशान मिले, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना नयनादेवी वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह को दी।
सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि यूपीएफ जंगल सलोआ क्षेत्र से खैर की 21 पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए हैं। आरोपी खैर की लकड़ी को काटकर अपने साथ ले जाने में सफल रहे, जिससे वन विभाग को भारी क्षति पहुंची है।
वन विभाग की ओर से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोट कहलूर थाना पुलिस को शिकायत सौंपी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वन माफिया के विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों का सुराग लगाने के लिए टीमों का गठन किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here