Shimla: फ्लाइंग फैस्टीवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का कल से आगाज, 18 को आएंगे द ग्रेट खली

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Oct, 2024 04:09 PM

flying festival and hospitality expo begins tomorrow

शिमला फ्लाइंग फैस्टीवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2024 बुधवार से शुरू होगा। इसका उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल जुन्गा स्थित द ग्लाइड इन में करेंगे। फ्लाइंग फैस्टीवल का आयोजन पर्यटन विभाग...

शिमला (ब्यूरो): शिमला फ्लाइंग फैस्टीवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2024 बुधवार से शुरू होगा। इसका उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल जुन्गा स्थित द ग्लाइड इन में करेंगे। फ्लाइंग फैस्टीवल का आयोजन पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और एमएसएमई मंत्रालय व उद्योग विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

आयोजनकर्त्ता अरुण रावत ने बताया कि शिमला फ्लाइंग फैस्टीवल मेें स्पॉट लैंडिंग पैराग्लाइडिंग चैम्पियनशिप होगी, जिसमें भारत और विदेशों से आए 50 से अधिक पायलट भाग लेंगे जोकि कुशल पायलट सोलो और टीम श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे और विजेताओं को 5 लाख रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सोलो श्रेणी का प्रथम पुरस्कार 2.25 लाख रुपए का होगा।

इसके अलावा फ्लाइंग फैस्टीवल में 40 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जो मुख्य रूप से पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्रों से जुड़ी होगी। इनमें से करीब 20 प्रदर्शक स्टार्टअप्स होंगे।

18 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा होम स्टे मालिकों और एडवैंचर/तीर्थ यात्रा गाइडों के लिए योग्यता मानकों को तैयार करने पर सम्मेलन और कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर प्रसिद्ध डब्ल्यूडब्ल्यूई रैसलर द ग्रेट खली इस आयोजन में शामिल होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!