Edited By Vijay, Updated: 13 Jul, 2025 06:50 PM

रविवार के दिन माता श्री नयनादेवी जी के दरबार में लगभग 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
नयनादेवी (मुकेश): रविवार के दिन माता श्री नयनादेवी जी के दरबार में लगभग 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंदिर में लग रहा है। मंदिर अधिकारी संजीव के निर्देशानुसार मंदिर के द्वार सुबह 4 बजे खोल दिए गए थे और श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता जी के दर्शनों के लिए भेजा गया।
मंदिर के बाहर होमगार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाले रखा, जबकि मंदिर के अंदर एक्स सर्विसमैन सुरक्षा कुर्मी भीड़ पर नियंत्रण कायम करने में लग रहे। भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता जी के दर्शन किए। माता की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं को 2 से 3 घंटे का समय लगा। मंदिर के मुख्य और निकासी द्वार पर पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा ठंडे पानी की छबील भी लगाई गई।